भारत की बेहतरीन बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल की जिंदगी पर बन रही फिल्म 'साइना' की रिलीज डेट सामने आ गई है। इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा को साइना नेहवाल की भूमिका में देखा जाएगा। हाल ही में फिल्म निर्माताओं ने बायोपिक की रिलीज डेट की घोषणा की है। खबर के मुताबिक, परिणीति चोपड़ा अभिनीत साइना नेहवाल की बायोपिक इस साल 26 मार्च को रिलीज होने वाली है।
इस फिल्म की रिलीज के बारे में जानकारी देते हुए अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने फिल्म का एक पोस्टर जारी किया है। जिसमें एक शटल नजर आ रहा है और उसके फेदर में साइना लिखा हुआ है।
यहां देखें पोस्ट
बता दें जल्द ही थिएटर एक बार फिर 100 प्रतिशत दर्शकों के साथ खुलने वाले हैं। इस कारण से निर्माताओं ने सोचा कि साइना की बायोपिक को रिलीज़ करने का यह सही समय है। हालांकि 26 मार्च और 9 अप्रैल को फिल्म की रिलीज़ को लेकर संदेह था, लेकिन अब परिणीति के पोस्ट के बाद अब साफ हो गया है कि यह फिल्म 26 मार्च को रिलीज़ होगी।
फिल्म 'साइना' अभिनेत्री परिणीति के अलावा अभिनेता मानव कौल भी नजर आएंगे जो साइना के कोच पुलेला गोपीचंद की भूमिका में नजर आएंगे। इसके साथ ही परेश रावल भी फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे।
निर्माता भूषण कुमार की यह दूसरी फिल्म है जिसकी रिलीज़ प्लान में कुछ बदलाव देखा गया था। इससे पहले, जॉन अब्राहम की फिल्म 'मुंबई सागा' को भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की योजना थी, हालांकि बाद में फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करने का फैसला किया गया था।
यहां पढ़ें
तीसरी बार मां बनने वाली हैं 'वंडर वुमन' फेम गैल गैडोट, बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए दी जानकारी
सुनील शेट्टी के बेटे अहान करने जा रहे हैं बॉलीवुड डेब्यू, अक्षय कुमार ने पहली झलक की शेयर
टाइगर श्रॉफ के बर्थडे पर दिशा पटानी ने खास अंदाज़ में किया विश, लिखा ये मैसेज