नई दिल्ली: तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर यौन शोषण का आरोप लगाकर बॉलीवुड में भूचाल ला दिया है। कई सिलेब्रिटीज अब तक इसपर अपनी राय दे चुके हैं। कजिन प्रियंका चोपड़ा के बाद अब परणीति चोपड़ा ने भी इस मुद्दे पर कमेंट किया है।
अपनी आने वाली फिल्म 'नमस्ते इंग्लैंड' के गाने 'प्रॉपर पटोला' के लॉन्च के दौरान परिणीति ने मीडिया से कहा- ''मैं आशा करती हूं कि यह #MeToo आंदोलन की शुरुआत ना हो क्योंकि इसका मतलब यह होगा कि ऐसी कई कहानियां होंगी और मैं आशा करती हूं कि अगर यह सच है तो यह पहली और अंतिम घटना हो।''
''मैं आशा करती हूं कि यह शुरुआत ना हो। अगर इंडस्ट्री में पीड़िता हैं तो उन्हें आगे आना चाहिए। अग वह अभी नहीं बोलेंगी तो उन्हें हमेशा दबाया जाएगा।''
अपना उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा- ''मेरे साथ कभी ऐसा नहीं हुआ। अगर मेरे साथ ऐसा हुआ होता तो मैं कभी चुप नहीं बैठती। इसलिए मुझे लगता है कि चुप रहने से समस्या का समाधान नहीं होता।''
''यह बहुत गंभीर है जो किसी के साथ हुआ है। किसी महिला के साथ इससे बुरा कुछ नहीं हो सकता। अगर हम अपनी इंडस्ट्री और देश में सुरक्षित महसूस नहीं करते तो मैं कुछ कर कैसे पाऊंगी? इसलिए मैं आशा करती हूं कि यह सब झूठ हो और मैं आशा करती हूं कि ऐसा ना हुआ हो, लेकिन अगर ऐसा हुआ है तो हम सब उनका सपोर्ट करेंगे।''
अर्जुन कपूर ने कहा- ''मेरी दो बहनें हैं जो इस इंडस्ट्री में काम करती हैं इसलिए मैं चाहूंगा कि सभी महिलाएं सुरक्षित महसूस करें। यह हर जगह होता है और यह सच्चाई है। अब महिलाएं सामने आकर सच्चाई बताने लगी हैं। अगर वह सच बोल रही हैं को निश्चित तौर पर उनकी जीत होगी।''
''हमारे देश की समस्या यह है कि किसी भी खुलासे के बाद लोग बहस करने लगते हैं, जिससे लोगों को सच बोलने में डर लगता है। लोग एक-दूसरे पर उंगली उठाने लगते हैं।''
Also Read:
ऋषि कपूर के 3rd स्टेज कैंसर होने की खबर पर भाई रणधीर कपूर ने दिया बयान
सलमान खान संग अफेयर पर बोलीं शिल्पा शेट्टी- हम कभी डेट पर नहीं गए
कॉफी विद करण में पहली बार साथ नजर आएगी सैफ और सारा की जोड़ी