जब भी 'हम दो हमारे दो' इस लाइन का जिक्र आता है तो दिमाग में एक अलग सी तस्वीर खिंचने लगती है। लेकिन ये तस्वीर जल्द बदल सकती है जिसकी वजह परेश रावल और रत्ना पाठक शाह की फिल्म 'हम दो हमारे दो' है। इन दोनों सितारों से इंडिया टीवी की संवाददाता ने एक्सक्लूसिव बातचीत की। इस दौरान इन दोनों कलाकारों ने ना केवल इस फिल्म से जुड़े सवालों का जवाब दिया बल्कि कई और पहलुओं पर भी अपना राय रखी।
परेश रावल का बयान, 'मैंने कभी भी अश्लील कॉमेडी का समर्थन नहीं किया'
फिल्म की स्टोरी लाइन को लेकर जब अभिनेत्री रत्ना पाठक शाह से पूछा गया तो उन्होंने कहा- 'जो पहले कर चुके हैं उससे एकदम अलग है ये फिल्म। ये फिल्म कहना चाह रही है कि रिश्ते या फिर परिवार सिर्फ खून से नहीं बनते हैं। लोगों की आत्मीयता से, एक दूसरे की तरफ सहानुभूति से...ये चीजें ज्यादा जरूरी है एक रिश्ता बनाने के लिए।'
'हम दो हमारे दो' फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार पर 29 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। संवाददाता ने इन सितारों से सवाल किया ओटीटी पर फिल्म रिलीज होने से आर्टिस्ट पर प्रेशर ज्यादा पड़ता है या नहीं? इस सवाल का जवाब परेश रावल ने देते हुए कहा- 'अगर मैंने कोई फिल्म बिग स्क्रीन के लिए की है और वो किसी वजह से ओटीटी पर चली गई तो उसमें कलाकार का कोई रोल है ही नहीं। ये सब तो प्रोड्यूसर को तय करना है। जितना दूर दराज जाएगी तो वो और भी अच्छा है।'