मुंबई: बॉलीवुड में पापोन के नाम से मशहूर असमी सिंगर ने हाल ही में महानायक अमिताभ बच्चन को असम आने का निमंत्रण दिया है। वह बिग बी के साथ ब्रह्मपुत्र नदी पर गा चुके हैं। पापोन का असली नाम अंगराज महंत है। उन्होंने नमामि ब्रह्मपुत्र के पहले संस्करण के लिए एक गाना तैयार किया है, इस गाने में महानायक, अरिजित सिंह और विशाल-शेखर जैसी मशहूर हस्तियों ने अपनी आवाज दी है। पापोन ने ट्विटर पर कहा, "अमिताभ जी और संगीत उद्योग से मेरे प्यारों को आमंत्रण। असम आएं। हमेशा आभारी रहेंगे।"
- कपिल शर्मा पड़े अकेले, सुनील के बाद अब 'नानी' और 'चंदू चायवाले' ने भी छोड़ा साथ
- सोशल मीडिया पर भद्दा कमेंट करने वालों के साथ ऐसा करती हैं सनी लियोन
- अमिताभ की ‘सरकार 3’ के लिए करना होगा और इंतजार, आगे खिसकी रिलीज डेट
उल्लेखनीय है कि पांच-दिवसीय कार्यक्रम 31 मार्च से 4 अप्रैल तक आयोजित होगा। इसमें असम की कला, विरासत और संस्कृति का जश्न मनाया जाएगा। गुवाहाटी में असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल द्वारा बुधवार को 'नमामि ब्रह्मपुत्र' नामक समारोह में यह गीत जारी किया जाएगा। वृत्तचित्र निर्माता पराशर बरुआ ने वीडियो का निर्देशन किया है।
'जियें क्यों', 'क्यों', 'जिंदगी ऐसी वैसी' और 'कौन मेरा' जैसे गीतों से बॉलीवुड में अपना स्थान बना चुके पापोन ने कहा कि वह चाहते थे कि गीत को एक असाधारण असमिया स्वाद मिले। पापोन ने कहा, "मैं चाहता हूं कि शक्तिशाली और भव्य ब्रह्मपुत्र की तरह यह गीत उन गुणात्मकता को प्रतिबिंबित करे। संयोग से, मैं वैष्णव शास्त्रीय संगीत प्रणाली का भी प्रदर्शन करना चाहता था, चूंकि इस समारोह का उद्देश्य असम को प्रस्तुत करना है, लिहाजा मुझे लगता है कि यह गीत देश के सभी गायकों द्वारा गाया जाए तो इसकी व्यापक पहुंच होगी।"