Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Watch: 'पंगा' का ट्रेलर रिलीज होने से पहले रेलवे स्टेशन पर पहुंचीं कंगना रनौत, यात्रियों को बांटा टिकट

Watch: 'पंगा' का ट्रेलर रिलीज होने से पहले रेलवे स्टेशन पर पहुंचीं कंगना रनौत, यात्रियों को बांटा टिकट

'पंगा' 24 जनवरी 2020 को रिलीज हो रही है और इसका क्लैश वरुण धवन व श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' से होगा।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : December 23, 2019 13:53 IST
panga official trailer kangana ranaut
Image Source : INSTAGRAM कंगना रनौत की फिल्म 'पंगा' का ट्रेलर रिलीज

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की अपकमिंग मूवी 'पंगा' का ट्रेलर रिलीज होने वाला है, लेकिन इसके पहले 'बॉलीवुड क्वीन' प्री-लॉन्च के लिए मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल रेलवे स्टेशन पहुंचीं, जहां उन्होंने काउंटर पर बैठकर लोगों का टिकट भी निकाला। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। खबरों की मानें तो कंगना इस मूवी में बतौर रेलवे कर्मचारी भी नज़र आएंगी।

कंगना रनौत की यह फिल्म महिला कबड्डी खिलाड़ियों और उनकी राह में आने वाली वाली कठिनाइयों के इर्द-गिर्द भी घूमती है।

मेकअप छुड़ाते हुए सारा अली खान का हुआ ये हाल, मजेदार कैप्शन के साथ शेयर की फोटो

इस फिल्म में कंगना के अलावा जस्सी गिल, ऋचा चड्ढा, पंकज त्रिपाठी और नीना गुप्ता भी अहम किरदार निभाते नज़र आएंगे। इसे अश्विनी अय्यर तिवारी ने डायरेक्ट किया है, जबकि फॉक्स स्टार स्टूडियोज ने प्रोड्यूस किया है। 

66th National Film Awards 2019: उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू विजेताओं को अवॉर्ड देकर कर रहे हैं सम्मानित

ट्रेलर आने से पहले फिल्म के कई पोस्टर भी रिलीज किए जा चुके हैं, जो फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

'पंगा' 24 जनवरी 2020 को रिलीज हो रही है और इसका क्लैश वरुण धवन व श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' से होगा।  

बता दें कि कंगना रनौत इस फिल्म के अलावा 'थलाइवी' और 'धाकड़' जैसी फिल्मों में भी नज़र आएंगी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement