Sunday, December 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक ने लापता एएन -32 विमान का उड़ाया मजाक, यूजर्स ने किया बुरी तरह ट्रोल

पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक ने लापता एएन -32 विमान का उड़ाया मजाक, यूजर्स ने किया बुरी तरह ट्रोल

वीना मलिक ने इंडियन एयर फोर्स An-32 एयरक्राफ्ट के गायब होने पर असंवेदनशील बयान दिया है जिसके कारण सोशल मीडिया में वीना काफी ट्रोल हो रही हैं। उनका यह मजाक लोगों को रास नहीं आया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : June 05, 2019 14:31 IST
Veena malik
Veena malik

नई दिल्ली: पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक एक विवादित बयानों के कारण हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। इस बार उन्होंने इंडियन एयर फोर्स An-32 एयरक्राफ्ट के गायब होने पर असंवेदनशील बयान दिया है। जिसके कारण सोशल मीडिया में वीना काफी ट्रोल हो रही हैं। उनका यह मजाक लोगों को रास नहीं आया है।

 वीना मलिक ने ट्वीट करते हुए कहा,- IAF An-32, दुर्घटनाग्रस्त नहीं हुआ। मौसम बहुत खराब है और रडार इसका पता नहीं लगा सकते। इस ट्वीट के बाद वह जमकर ट्रोल भी हो रही हैं।

एक यूजर ने लिखा कि यह एक सबसे परफेक्ट उदाहरण है-जिस थाली में खाना उसी में छेद कर देना।

Veena malik

Veena malik

एक यूजर ने लिखा कि एक फस्ट क्लास होता है एक सेकेंड क्लास और ये तीसरे क्लास में आती है।

वहीं एक यूजर ने लिखा कि चीप पब्लिसिटी लेना बहुत अच्छे से आता है इन पाकिस्तानियों को। झूठ बोलना ही आता है बस। अब इन लोगों को काम नहीं मिल रहा है तो ऐसे काम कर रहे हैं। इसी सब वकबास की वजह से ही तुम बॉलीवुड से गायब हो।

ये भी पढ़ें- Bharat Movie Updates: सलमान खान की बेहतरीन एक्टिंग, इमोशनल नोट के साथ खत्म हुई फिल्म

79 साल के वरिष्ठ कॉमेडियन दिन्यार कॉन्ट्रेक्टर का निधन, PM मोदी ने जताया शोक

Eid 2019: अमिताभ बच्चन, कटरीना कैफ, महेश बाबू सहित इन स्टार्स ने कहा 'ईद मुबारक'

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement