Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. पाकिस्तान ने अपने सिनेमाघरों में भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग पर रोक लगाई

पाकिस्तान ने अपने सिनेमाघरों में भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग पर रोक लगाई

अनुच्छेद 370 लागू होने के बाद पाकिस्तान ने अपने सिनेमाघरों में भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग पर रोक लगा दी है।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Updated on: August 08, 2019 16:00 IST
pak ban indian movies- India TV Hindi
Image Source : GOOGLE pak ban indian movies

कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने के भारत सरकार के फैसले से पाकिस्तान Pakistan इस कदर बौखला गया है कि हर मोर्चे पर भारत से बदला लेने की फिराक में लग गया है। इसी क्रम में पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों Bollywood Movies की रिलीज पर रोक लगा दी गई है। 

पाकिस्तान सरकार के इस फैसले के बाद अब पाकिस्तान के सिनेमाघरों में बॉलीवुड फिल्में नहीं दिखाई जाएंगी। मालूम हो पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों के बहुत फैंस हैं और वहां भारतीय फिल्में अच्छी  कमाई भी करती हैं।

एएनआई के मुताबिक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की सूचना एवं अधिकार मंत्रालय की स्पेशल असिस्टेंट डॉक्टर फिरदौस आशिक एवान ने ये सूचना जारी की है।

एएनआई ने ये सूचना जियो इंगलिश के साभार से जारी की है। पाकिस्तान का ये फैसला कितने दिन चलेगा और इससे भारतीय फिल्म इंडस्ट्री पर कितना असर पड़ेगा ये भविष्य की बात है। लेकिन इतना तय है कि पाकिस्तान की अवाम भारतीय फिल्मों के जायके से महरूम रह जाएगी। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement