Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. मधुर भंडारकर को मिला पहलाज निहलानी का साथ, कहा 'इंदु सरकार' के लिए कांग्रेस से NOC लेने की जरूरत नहींं

मधुर भंडारकर को मिला पहलाज निहलानी का साथ, कहा 'इंदु सरकार' के लिए कांग्रेस से NOC लेने की जरूरत नहींं

जहां एक ओर मधुर भंडारकर की आने वाली फिल्म 'इंदु सरकार' कांग्रेस की आलोचनाओं का शिकार हो रही है। वहीं केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के अध्यक्ष ने मधुर भंडारकर का साथ दिया है।

India TV Entertainment Desk
Published : June 21, 2017 18:38 IST
indu sarkar
indu sarkar

मुंबई: जहां एक ओर मधुर भंडारकर की आने वाली फिल्म 'इंदु सरकार' कांग्रेस की आलोचनाओं का शिकार हो रही है। वहीं केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के अध्यक्ष ने मधुर भंडारकर का साथ दिया है। पहलाज निहलानी ने कहा है कि 'इंदु सरकार' का ट्रेलर उन्होंने देखा है और इसमें इंदिरा गांधी या संजय गांधी का जिक्र नहीं है, ऐसे में फिल्म के निर्माताओं को कांग्रेस पार्टी या गांधी परिवार से अनापत्ति प्रमाण-पत्र लेने की जरूरत नहीं है और अगर इन नेताओं के नाम का जिक्र हुआ है तो फिर वह इस मामले को देखेंगे।

कांग्रेस की आलोचनाओं का सामना कर रही फिल्म 'इंदु सरकार' के निर्देशक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता मधुर भंडारकर का कहना है कि वह कांग्रेस प्रवक्ता ज्योतिरादित्य सिंधिया का सम्मान करते हैं, लेकिन फिल्म के बारे में उन्होंेने जो टिप्पणी की है, इसकी अपेक्षा उन्हें नहीं थी। गौरतलब है कि सिंधिया ने सोमवार को कहा था, "इस फिल्म को बनाने के पीछे जिस संगठन और व्यक्ति का हाथ है, उसे हम अच्छी तरह जानते हैं। हम फिल्म में दिखाए गए झूठ की निंदा करते हैं।"

अनुपम खेर ने शुरू की इंदु सरकार की शूटिंग

भंडारकर ने आईएएनएस को बताया, "मैं हैरान हूं कि पूरी फिल्म देखे बिना ज्योतिरादित्य इस तरह की टिप्पणी कैसे कर सकते हैं? एक व्यक्ति के तौर पर मैं उनका सम्मान करता हूं, लेकिन मुझे उनसे यह अपेक्षा नहीं थी। फिल्म का सिर्फ एक ट्रेलर सामने आया है, जहां मैंने किसी भी राजनेता के नाम का जिक्र नहीं किया है।"

indu sarkar

indu sarkar

सिंधिया ने सोमवार को कहा, "इस फिल्म को बनाने के पीछे जिस संगठन और व्यक्ति का हाथ है, उसे हम अच्छी तरह जानते हैं। हम फिल्म में दिखाए गए झूठ की निंदा करते हैं।"

फिल्म 1975 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कार्यकाल में लगे आपातकाल की पृष्ठभूमि पर बनी है। 

मधुर से जब पूछा गया कि क्या यह वास्तविक चरित्र पर आधारित है क्योंकि सुप्रिया विनोद की भूमिका इंदिरा गांधी और नील नितिन मुकेश की भूमिका देखने बिल्कुल संजय गांधी सी प्रतीत होती है, तो उन्होंने कहा, "फिल्म 70 फीसदी काल्पनिक और 30 फीसदी वास्तविकता पर आधारित है। फिल्म की पृष्ठभूमि आपात काल पर है, जिसे सभी जानते हैं। दर्शकों को फिल्म की कहानी समझने के लिए फिल्म देखनी चाहिए। फिल्मकार ने कहा कि फिल्म में उन्होंने अपना राजनीतिक नजरिया नहीं दर्शाया है और इसकी कहानी आपातकाल के दौरान की मीडिया रिपोर्टों पर आधारित है।"

मधुर भंडारकर ने किया कुछ ऐसा कि गर्वान्वित हो जाएंगे आप

भंडारकर से जब पूछा गया कि क्या निहलानी की इस टिप्पणी से उनका आत्मविश्वास बढ़ा है तो उन्होंने कहा उनका अपना तर्क हो सकता है, लेकिन वह (भंडारकर) भी यही बात कर रहे हैं। 

फिल्म 28 जुलाई को रिलीज हो रही है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement