नई दिल्ली: सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी हर बॉलीवुड फिल्म पर अपनी तिरझी नजरें लगाकर बैठे हैं। पिछले संस्कार के नाम पर वह कई फिल्मों पर कैंची चला चुके हैं। अब एक बार फिर से सेंसर बोर्ड विवादों में आ गया है। इस बार इसके निशाने पर शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की आगामी फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' है। दरअसल हाल ही में इस फिल्म का दूसरा मिनी ट्रेलर रिलीज किया गया था और इसमें इस्तेमाल किए गए एक शब्द 'इंटरकोर्स' की वजह से अब यह फिल्म मुसीबत में आ गई है। इस पर पहलाज निहलानी ने तीखी प्रतिक्रिया जताई है। इस ट्रेलर में अनुष्का और शाहरुख के बीच कुछ हॉट सीन्स दिखाए गए, इसी के दौरान 'इंटरकोर्स' शब्द का इस्तेमाल किया गया है। 19 जून को रिलीज हुए इस मिनी ट्रेलर को कई वेबसाइट पर चलाया जा चुका है, साथ ही टीवी चैनलों पर भी यह ऐसा ही प्रसारित कर दिया गया है।
अब इसे लेकर पहलाज निहलानी का कहना है कि, "हम इंटरनेट पर कंटेंट को नहीं रोक सकते, लेकिन इस तरह की चीजों को टेलीविजन पर जाने से जरूर रोक सकते हैं।" हम इस ट्रेलर को यू/ए सर्टिफिकेट दे चुके हैं, लेकिन हमने शर्त रखी थी कि इसमें 'इंटरकोर्स' शब्द को हटा दिया जाए। लेकिन शब्द हटाए जाने के बाद वह दोबारा हमारे पास ही नहीं आए। तो प्रणाली के मुताबिक अब तक इस ट्रेलर को पास नहीं किया गया है। सोशल मीडिया पर एक बार फिर से निहलानी के निर्देश को लेकर लोगों ने आलोचनाएं करना शुरु कर दिया है। Tubelight Quick Review: कमजोर पटकथा के बावजूद चमके सलमान खान
शाहरुख ने अपनी इस फिल्म को प्रमोट करने का एक तरीका खोज निकाला है। वह इसके लिए अपनी फिल्म के कुछ मिनी ट्रेलर्स दर्शकों के सामने पेश कर रहे हैं, जिसे देखने के बाद इस फिल्म के लिए उत्सुकता बढ़ती ही जा रही है। हाल ही में एक पहला माना 'राधा' भी सामने आ चुका है। बता दें कि इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाहरुख खान एक पंजाबी लड़के के किरदार में नजर आ रहे हैं जबकि अनुष्का को गुजराती लड़की की भूमिका में देखा जा सकता है। यह फिल्म 4 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।