![Pagalpanti Box office Prediction](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
एक बार फिर मल्टीस्टारर फिल्म 'पागलपंती' बॉक्स ऑफिस में धमाल मचाने को तैयार है। अनीस बज्मी के डायरेक्शन में बनी पागलपंती 22 नवंबर, शुक्रवार को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में जॉन अब्राहम, अनिल कपूर, पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा, उर्वशी रौतेला, इलियाना डिक्रूज, अशरद वारसी जैसे स्टार्स लीड रोल में है।
ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर ने अनुसार फिल्म पागलपंती पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 9-10 करोड़ की कमाई कर सकती है। इसके साथ ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार विकेंड भी साबित होना चाहिए। यह फिल्म 2000 स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है। ऐसे में फिल्म डबल डिजिट से ओपनिंग दे सकती है। इसलिए यह फिल्म शानदार कमाई कर सकती है।
पहली बार सामने आई नेहा धूपिया और अंगद बेदी की बेटी मेहर, दादा बिशन बेदी ने शेयर की तस्वीर
आपको बता दें कि सिनेमाघरों में पहले ही रितेश देशमुख और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'मरजावां' और आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बाला' लगी हुई है। जिसके कारण इन दोनों फिल्मों का थोड़ा असर 'पागलपंती' के बॉक्स ऑफिस पर पड़ सकता है।
जॉन अब्राहम ने फैन्स को मिलाया अपने 'बच्चों' से, शेयर किया वीडियो