नई दिल्ली: खबर आ रही है कि विवादों में फंसी संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ को रिलीज करने के लिए सेंसर बोर्ड ने क्लीयरेंस सर्टिफिकेट देने का कार्रवाई शुरू कर दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बोर्ड ने इसके साथ ही इस फिल्म के बारे में कुछ सुझाव भी दिए हैं। बताया जा रहा है कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म के नाम पर आपत्ति जताई है और इसका नाम ‘पद्मावती’ से बदलकर ‘पद्मावत’ करने की सलाह दी है। इसके साथ ही ‘घूमर’ गाने में भी बदलाव करने को कहा गया है। सेंसर बोर्ड चीफ प्रसून जोशी ने इन खबरों की पुष्टि करते हुए कहा कि बोर्ड ने फिल्म में 5 बदलावों की बात कही है। प्रसून ने कहा कि संजय लीला भंसाली भी इन बदलावों पर सहमत हो गए हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेंसर बोर्ड ने यह भी सुझाव दिया है कि फिल्म के शुरू होने के पहले डिस्क्लेमर दिया जाए। इस डिस्क्लेमर में लिखा होगा कि यह फिल्म 'सती प्रथा' को महिमामंडित नहीं करती है। सेंसर बोर्ड की ओर से गठित रिव्यू कमेटी को फिल्म में दिखाने के बाद ये फैसला लिया गया है। इस रिव्यू कमेटी का मकसद फिल्म से से जुड़े विवाद को खत्म करना है। इस कमिटी में उदयपुर राजघराने के अरविंद सिंह मेवाड़, डॉक्टर चंद्रमणि सिंह और प्रोफेसर केके सिंह समेत कुल 6 सदस्य शामिल थे। इसी सिलसिले में सेंसर बोर्ड ने 28 दिसंबर को मीटिंग की थी। रिपोर्ट्स के मुतबिक, इस मीटिंग के बाद फिल्म को UA सर्टिफिकेट दिए जाने की बात कही जा रही है।
इससे पहले इस तरह की खबरें आ रही थीं कि फिल्म की कहानी को रिव्यू कमिटी ने खारिज कर दिया है। आपको बता दें कि पहले 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली यह फिल्म भारी विरोध-प्रदर्शनों के चलते लटकी हुई है। राजपूत संगठन करणी सेना और कुछ राजनीतिक दलों की ओर से 'पद्मावती' की कहानी पर सवाल उठाए गए थे, जिसके बाद देश के कई इलाकों में भारी विरोध-प्रदर्शन हुआ था। यह फिल्म चित्तौड़गढ़ की रानी पद्मावती की कहानी पर आधारित है। फिल्म में पद्मावती का किरदार दीपिका पादुकोण ने निभाया है जबकि शाहिद कपूर रावल रतन सिंह और रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी के किरदार में हैं।