नई दिल्ली: ‘टॉयलेट- एक प्रेम कथा’ से शौचालय के बारे में लोगों को जागरूक करने के बाद अभिनेता अक्षय कुमार नए मिशन पर निकल पड़े हैं। इस बार अक्षय कुमार सैनिटरी पैड के बारे में लोगों को जागरूक करने की कोशिश कर रहे हैं। सैनिटरी पैड रेवोल्यूशन पर बनी फिल्म ‘पैडमैन’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में अक्षय कुमार का वही अंदाज नजर आ रहा है। ट्रेलर की शुरुआत में अभिनेता अमिताभ बच्चन की आवाज सुनाई दे रहे हैं। अमिताभ बता रहे हैं कि अमेरिका के पास- सुपरमैन है, बैटमैन है और स्पाइडरमैन है और इंडिया के पास पैडमैन है। 'पैडमैन' के ट्रेलर के पहले सीन में अक्षय कुमार खुद पैड पहनने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं।
पैडमैन 26 जनवरी 2018 को रिलीज होगी। यह कहानी ‘पैडमैन’ अरुणाचलम मुरुगनंथम नाम के शख्स की रियल जिंदगी से प्रेरित है। अरुणाचलम ही थे जो सबसे पहले सस्ते दाम पर महिलाओं के लिए सैनिटरी नैपकिंस लेकर आए थे। इस दौरान उन्हें किन मुश्किलों का सामना करना पड़ा और लोगों ने उनके बारे में क्या-क्या कहा इस फिल्म में यही दिखाया गया है। अक्षय फिल्म में अरुणाचलम मुरुगनंथम की भूमिका निभाते दिखेंगे।
‘पैडमान’ का निर्देशन आर बाल्की ने किया है। यह फिल्म ट्विंकल खन्ना के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म है। यह ट्विंकल खन्ना के प्रोडक्शन की पहली फिल्म है। सूत्रों के मुताबिक ट्विंकल जब अपना पहला उपन्यास ‘मिसेज फनीबोस’ लिख रही थीं उस वक्त एक कॉलम के बारे में रिसर्च करते वक्त उन्हें अरुणाचलम की कहानी के बारे में पता चला। उन्होंने अपना नॉवेल छोड़कर पैडमैन की कहानी पर काम करना शुरू कर दिया। ट्विंकल इस प एक शॉर्ट फिल्म बनाना चाहती थीं लेकिन अक्षय कुमार और आर बल्की ने इसे बड़ी फिल्म बनाने का फैसला किया और आखिरकार यह फिल्म बन गई। इस फिल्म में अक्षय के साथ राधिका आप्टे और सोनम कपूर भी लीड रोल में हैं।
पैडमैन के बाद अप्रैल में अक्षय रजनीकांत के साथ फिल्म ‘2.0’ में विलेन की भूमिका में नजर आने वाले हैं। यहां देखिए पैडमैन का ट्रेलर-