Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. पद्मावत विवाद: बिहार में बढ़ा करणी सेना का खौफ, रद्द की गई बुकिंग

पद्मावत विवाद: बिहार में बढ़ा करणी सेना का खौफ, रद्द की गई बुकिंग

'पद्मावत' को सेंसर बोर्ड और सुप्रीम कोर्ट की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद भी इस पर चल रहा विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। श्री राजपूत करणी सेना लगातार फिल्म को देशभर में बैन करने की अपनी मांग पर अड़ी हुई है। अब करणी सेना के कार्यकताओं ने...

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : January 23, 2018 14:05 IST
Padmaavat
Padmaavat

पटना: फिल्मकार संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' को सेंसर बोर्ड और सुप्रीम कोर्ट की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद भी इस पर चल रहा विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। श्री राजपूत करणी सेना लगातार फिल्म को देशभर में बैन करने की अपनी मांग पर अड़ी हुई है। वहीं दूसरी ओर फिल्म की टीम इसे लेकर बेहद उत्साहित है। 25 जनवरी को रिलीज हो रही इस फिल्म के लिए दर्शकों ने पहले से ही टिकट बुक करना शुरु कर दिया है। लेकिन अब करणी सेना के कार्यकताओं ने सिनोमाघरों को फिल्म 'पद्मावत' की एडवांस बुकिंग बंद करने पर मजबूर कर दिया है। पटना में करणी सेना के कार्यकर्ताओं के विरोध और धमकी के मद्देनजर सिनेमाघरों ने फिल्म की ऑनलाइन बुकिंग करनी बंद कर दी है।

जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया, "करणी सेना के डर से सिनेपोलिस ने न सिर्फ 'पद्मावत' की बुकिंग बंद कर दी, बल्कि करणी सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा कर्मचारियों को धमकाने के बाद हो चुकी 50 बुकिंग रद्द भी कर दी।" 3 अन्य सिनोमाघर जो विवादित फिल्म को प्रदर्शित करने के लिए तैयार हैं, उन्होंने अब तक लोगों को संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म की एडवांस बुकिंग के बारे में सूचित नहीं किया है। गया जिले में करणी सेना के समर्थकों द्वारा हिंसा फैलाए जाने के भय से सभी सिनेमाघरों के मालिकों ने 'पद्मावत' नहीं दिखाने का फैसला किया है। भागलपुर और पूर्णिया जिलों में भी सिनेमाघरों के मालिकों ने फिल्म को नहीं दिखाने का फैसला किया है।

करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह ने कहा कि लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए सिनेमाघरों को 'पद्मावत' नहीं दिखानी चाहिए। पिछले 10 दिनों में राजपूत संगठन के कार्यकताओं ने फिल्म के विरोध में राज्यभर में प्रदर्शन किया है। पुलिस ने कहा कि बीते सप्ताह, मुजफ्फरपुर जिले के एक सिनेमाघर में कुछ कार्यकताओं ने हमला किया था और 'पद्मावत' के पोस्टर फाड़ते हुए धमकी दी थी कि अगर फिल्म रिलीज हुई तो वे सिनेमाघर को आग के हवाले कर देंगे। हालांकि, पुलिस द्वारा हिंसा में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी बाकी है। जिला प्रशासन के मुताबिक, पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच करेगी। जनता दल (युनाइटेड)-भाजपा की अगुवाई वाली नीतीश सरकार ने अब तक फैसला नहीं किया है कि फिल्म राज्य में रिलीज होगी या नहीं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail