नई दिल्ली: फिल्मकार संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' देशभर की सबसे विवादित फिल्मों की लिस्ट में शुमार हो चुकी है। हालांकि पुरजोर विरोध के बावजूद फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। वहीं दर्शकों में भी फिल्म के लिए काफी उत्सुकता देखने को मिली। या फिर यूं कहें कि फिल्म को लेकर हुए इस पूरे विवाद के कारण दर्शकों में बेसब्री और भी ज्यादा बढ़ गई है। 24 जनवरी को दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में फिल्म की पेड स्पेशल स्क्रीनिंग देखने के लिए भी फैंस की भारी भीड़ देखने को मिली। वहीं फिल्म की रिलीज के पहले ही दिन लगभग सभी शोज हाउसफुल रहे। हालांकि श्री राजपूत करणी सेना के विरोध के डर से कई इलाकों में फिल्म रिलीज ही नहीं की गई। इसके बाद भी फिल्म का कलेक्शन काफी शानदार रहा।
घरेलू सिनेमाघरों में फिल्मी को सिर्फ 35% स्क्रीनिंग ही मिल पाई। जिसके बावजूद फिल्म ने 18 करोड़ रुपए का शानदार कारोबार किया। इसके अलावा फिल्म ने सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में बेहतरीन कलेक्शन किया है। फिल्म समीक्षक और बिजनेस विशेषज्ञ तरण ने ट्वीट कर विदेशों में हुए फिल्म की कमाई के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया, "ऑस्ट्रेलिया: 1.88 करोड़ रुपए, न्यूज़ीलैंड: 29.99 लाख रुपए, यू.के: 88.08 लाख रुपए"
दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर के जबरदस्त अभिनय से सजी इस फिल्म को सेंसर बोर्ड और सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद भी मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और गोवा में अब भी रिलीज नहीं किया गया है। दरअसल करणी सेना के मुताबिक इस ऐतिहासिक फिल्म में तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया है। हालांकि दर्शकों का कहना है कि फिल्म में ऐसा कुछ भी नहीं दिखाया गया है, जिसके कारण किसी भी तरह का विवाद खड़ा किया जाए।