Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. PADmavati से PAD MAN को नहीं है कोई डर, 25 जनवरी को ही रिलीज़ होगी अक्षय की फिल्म

PADmavati से PAD MAN को नहीं है कोई डर, 25 जनवरी को ही रिलीज़ होगी अक्षय की फिल्म

पैडमैन’ के निर्माताओं का कहना है कि फिल्म अपनी तय तारीख 25 जनवरी को ही रिलीज होगी और इसमें कोई बदलाव नहीं होगा।

Edited by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Published : January 07, 2018 12:44 IST
Padmavati Padman
Padmavati Padman

मुंबई: ‘पद्मावती’ की रिलीज की तारीख अभी तक फाइनल नहीं हो पाई है, सूत्रों के मुताबिक यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हो सकती है उसी दिन अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म ‘पैडमैन’ भी रिलीज होनी है।  ‘पैडमैन’ के निर्माताओं का कहना है कि फिल्म अपनी तय तारीख 25 जनवरी को ही रिलीज होगी और इसमें कोई बदलाव नहीं होगा। हालांकि निर्माताओं ने कहा कि उन्हें ‘पद्मावती’ की रिलीज, या इन दोनों फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर संभावित टक्कर के बारे में कोई अंदाजा नहीं है।

अक्षय ने इसकी आधिकारिक घोषणा करते हुए कहा, ‘‘फिल्मों की टक्कर के बारे में जो कुछ हो रहा है उसका मुझे कतई अंदाजा नहीं है... मुझे इसके बारे में कोई अनुमान नहीं है। हमने इस बारे में सुना जरूर है, हालांकि हम सभी यह जानते हैं कि ‘पैडमैन’ 25 जनवरी को रिलीज हो रही है।’’

‘पैडमैन’ की निर्माताओं में शामिल प्रेरणा अरोड़ा ने बताया, ‘‘‘पद्मावती’ बेहद अहम फिल्म है। यह बेहद खूबसूरत फिल्म है और इसे जल्द रिलीज होना चाहिए। मैं भी इसे देखने की आशा करती हूं। इसकी रिलीज की तारीख पर फैसला करना वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स और संजय लीला भंसाली प्रोडक्शंस के ऊपर है।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित बड़े बजट की इस फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर संभावित टक्कर के अंदेशे से वे ‘पैडमैन’ की रिलीज की तारीख आगे बढ़ायेंगे, इस पर प्रेरणा ने कहा, ‘‘हमलोग 25 जनवरी को ही आ रहे हैं।’’

कुछ खबरों के मुताबिक ‘पद्मावती’ नौ फरवरी को रिलीज हो सकती है। अनुष्का शर्मा की अगली होम प्रोडक्शन फिल्म ‘परी’ और कार्तिक आर्यन अभिनीत निर्देशक लव रंजन की फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ भी नौ फरवरी को ही रिलीज होने वाली है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement