Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'विक्रम वेधा' के सेट पर पहुंचे ओरिजनल 'विक्रम' आर माधवन, ऋतिक रोशन की तारीफ की

'विक्रम वेधा' के सेट पर पहुंचे ओरिजनल 'विक्रम' आर माधवन, ऋतिक रोशन की तारीफ की

ऋतिक रोशन और सैफ अली खान विक्रम-वेधा के हिंदी रीमेक में नजर आएंगे।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Updated : October 22, 2021 12:31 IST
vikram vedha
Image Source : TWITTER 'विक्रम वेधा' के सेट पर पहुंचे ओरिजनल 'विक्रम' आर माधवन

ऋतिक रोशन ने इस दशहरा के अवसर पर सेट पर जानकारी दी कि उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म विक्रम वेधा की शूटिंग शुरू की है। शूटिंग शुरू करने की घोषणा ने इंटरनेट पर हलचल पैदा कर दी और फैंस के बीच उत्साह की लहर दौड़ गई। विभिन्न भाषाओं की फिल्मों के लिए मशहूर अभिनेता आर माधवन आज विक्रम वेधा के सेट पर खास मेहमान थे। वह इस बात से प्रभावित थे कि ऋतिक रोशन और निर्माताओं द्वारा फिल्म को कैसे तैयार किया जा रहा है। 

सोशल मीडिया पर अपने विचार साझा करते हुए आर माधवन लिखते है,"आप लोगों ने इस फिल्म की स्थापना के मामले में जो कुछ किया है, उससे पूरी तरह से प्रभावित हूं.. ऋतिक रोशन ऐसा लग रहा है कि वह दुनिया पर राज करने जा रहे हैं। उफ्फ .. इस पर "ऐतिहासिक" और "पौराणिक" लिखा है भाई।" 

शूटिंग की शुरुआत करने की जानकारी देने के लिए ऋतिक ने विक्रम वेधा के सेट से टीम के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी। 

'वॉर' के बाद स्क्रीन पर ऋतिक रोशन के रोमांच और जादू का अनुभव करने के लिए दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement