बॉलीवुड स्टार अजय देवगन और काजोल ने अपनी फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' के एक साल पूरे होने का जश्न मनाया। कोरोना वायरस महामारी के चलते सिनेमाघरों के बंद होने से पहले यह फिल्म एक बड़ी हिट साबित हुई थी। अजय ने रविवार को ट्विटर पर लिखा, "तानाजी: द अनसंग' हीरो ने पिछले साल बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने में मेरी और एडी फिल्म्स की मदद की थी। इसके बाद तो महामारी के चलते पूरा का पूरा साल थम सा गया था। फिल्म के एक साल बाद अपने सह-कलाकारों, निर्देशक और पूरी टीम के साथ इस वीर योद्धा की कामयाबी का एक बार फिर से जश्न मना रहा हूं।"
बता दें कि 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' अजय की 100वीं फिल्म है, जिसे ओम राउत ने निर्देशित किया है और अजय इसके सह-निर्माता है। यह फिल्म मराठा साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज के सेनापति तानाजी मालुसरे के जीवन पर आधारित है।
काजोल ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर जताई खुशी
काजोल ने एक वीडियो अपने वॉल पर साझा किया है। वीडियो के कैप्शन में काजोल ने लिखा है, "अब तक का सबसे लंबा साल..# 1 year of tanaji।" इसके अलावा काजोल ने अपने को-एक्टर्स, डायरेक्टर्स और पूरी कास्ट को धन्यावद देते हुए खुशी जाहिर की।
वर्क फ्रंट की बात करें तो अजय देवगन ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'मेडे' की शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और रकुल प्रीत के साथ अजय मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म 29 अप्रैल 2021 को रिलीज होने की उम्मीद है।
(इनपुट-आईएएनएस)