Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. एक फिल्म के पिटने पर लोगों का नजरिया बदल जाता है: तापसी पन्नू

एक फिल्म के पिटने पर लोगों का नजरिया बदल जाता है: तापसी पन्नू

दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग और साथ ही बॉलीवुड में सफलता का स्वाद चखने के बावजूद ऐक्ट्रेस तापसी पन्नू ने कहा कि उन्हें पता है कि फिल्म जगत में समीकरण बनते-बिगड़ते रहते हैं और हर शुक्रवार को बदल जाते हैं।

Bhasha
Updated on: February 12, 2017 19:16 IST
Taapsee Pannu | facebook.com/taapseeofficial- India TV Hindi
Taapsee Pannu | facebook.com/taapseeofficial

मुंबई: दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग और साथ ही बॉलीवुड में सफलता का स्वाद चखने के बावजूद ऐक्ट्रेस तापसी पन्नू ने कहा कि उन्हें पता है कि फिल्म जगत में समीकरण बनते-बिगड़ते रहते हैं और हर शुक्रवार को बदल जाते हैं। तापसी ने 2010 में तेलुगू फिल्म ‘झुम्मान्दी नादम’ से अभिनय की शुरूआत की थी और इसके बाद तमिल फिल्म ‘आदुकलाम’ में काम किया जिसे 6 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिले थे। 

एंटरटेनमेंट से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

उन्होंने 2013 में ‘चश्मे बद्दूर’ फिल्म से हिंदी सिनेमा की दुनिया में कदम रखा और ‘बेबी’ में एक छोटी सी भूमिका निभाई लेकिन पिछले साल आई उनकी तीसरी हिंदी फिल्म ‘पिंक’ ने उन्हें सफलता और वाजिब पहचान दिलाई। तापसी ने ‘पिंक’ के बाद अपने जिंदगी में आए बदलाव को लेकर कहा, ‘मैंने दक्षिण में काफी उतार-चढ़ाव देखे जिसके बाद यह सब कुछ हुआ। मुझे पता है कि कैसा है लगता जब आप रातों-रात स्टार बन जाते हैं और क्या होता है जब आपकी फिल्म नहीं चलतीं।’ 

इन्हें भी पढ़ें:

तापसी ने कहा, ‘मैंने दोनों ही चीजें देखी हैं इसलिए मैं अब उस अनुभव का इस्तेमाल कर रही हूं। मैं सफलता और असफलता दोनों को अच्छे से लेने की कोशिश कर रही हूं।’ तापसी इस समय अपनी नई फिल्म ‘रनिंगशादी.कॉम’ की तैयारी कर रही है जो 17 फरवरी को रिलीज होगी। इस साल उनकी और भी फिल्में आने वाली हैं जिनमें ‘गाजी अटैक’ और ‘नाम शबाना’ शामिल हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement