Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. OMG! तो इस तरह शाहरुख को फिल्म में दिखाया जाएगा बौना

OMG! तो इस तरह शाहरुख को फिल्म में दिखाया जाएगा बौना

शाहरुख अब फिल्मकार आनंद एल. राय के निर्देशन में बनने वाली अगली फिल्म में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की खास बात यह है कि इस बार वह अपने किरदार के साथ कुछ नया करने का जा रहे हैं।

India TV Entertainment Desk
Updated : June 30, 2017 16:41 IST
shahrukh khan
shahrukh khan

नई दिल्ली: बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'जब हेरी मेट सेजल' के प्रमोशन में काफी बिजी चल रहें। इसी के साथ उन्होंने दूसरी तरफ अपनी लाइफ की सबसे खास फिल्म पर भी काम शुरु कर दिया है। दरअसल हाल ही में खबर आई है कि शाहरुख अब फिल्मकार आनंद एल. राय के निर्देशन में बनने वाली अगली फिल्म में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की खास बात यह है कि इस बार वह अपने किरदार के साथ कुछ नया करने का जा रहे हैं। बता दें कि इस फिल्म में शाहरुख को एक बौने शख्स की भूमिका निभाते हुए देखा जाएगा। वह अपनी इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर चुके हैं। खबर के अनुसार कहा जा रहा है कि शाहरुख को फिल्म में बौना दिखाने के लिए एक खास तकनीक का प्रयोग किया जाएगा।(हुआ खुलासा, इसलिए करीना ने ठुकरा दी शाहरुख की फिल्म)

किंग खान के फैंस उनकी इस फिल्म को लेकर जितने उत्साहित हैं, उतने ही खुद शाहरुख भी अपनी इस फिल्म के लिए उत्सुक हैं। वे इस फिल्म में सबसे अच्छी तकनीक का प्रयोग कर खुद को बौना दिखाना चाहते है, जिससे यह न लगे कि बॉलीवुड वाले किसी भी मामले में हॉलीवुड से पीछे है। ऐसा माना जा रहा है कि शाहरुख को फिल्म में बौना दिखाने के लिए ‘ऑप्टिकल इल्यूजन’ नाम की एक खास तकनीक का प्रयोग किया जाएगा। यह एक ऐसी तकनीक है जिसकी मदद से किसी ऑब्जेक्ट को छोटा, बड़ा, दूर या पास दिखाया जा सकता है। इस तकनीक की मदद से शाहरुख को उनकी आसपास की चीजों के मुकाबले छोटा दिखाया जाएगा। इस खास तरह की तकनीक का प्रयोग हॉलीवुड की फिल्मों में किया जा चुका है।

शाहरुख ने फिल्म को चुनौतीपूर्ण बताते हुए कहा, ''मुझे लगता है कि इस तरह कि तकनीकी फिल्में भारत में बननी चाहिए और मुझे अपनी टीम पर गर्व है।'' फिल्म में शाहरुख के साथ अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ भी होंगी। हालांकि इस फिल्म का नाम अभी तक तय नहीं किया गया है और यह फिल्म अगले साल क्रिसमस के खास मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने की उम्मीद है।

 

 

 

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement