Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. नोटबंदी से प्रभावित नहीं होगी फिल्म इंडस्ट्री, ओम पुरी ने बताई वजह

नोटबंदी से प्रभावित नहीं होगी फिल्म इंडस्ट्री, ओम पुरी ने बताई वजह

नरेंद्र मोदी द्वारा 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट बंद होने के बाद लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान जितनी भी फिल्में भारत में रिलीज हो रही हैं उनके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन...

India TV Entertainment Desk
Published : November 15, 2016 20:14 IST
om puri
om puri

मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट बंद होने के बाद लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान जितनी भी फिल्में भारत में रिलीज हो रही हैं उनके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी इसका प्रभाव देखने को मिल रही हैं। कहा जा रहा है कि फिल्मी सितारों को भी इसका नुकसान झेलना पड़ रहा है। लेकिन दिग्गज अभिनेता ओम पुरी का कहना है कि फिल्मोद्योग के पास काला धन नहीं है, इसलिए 500 और 1000 रुपए के नोट बंद होने से घबराने की जरूरत नहीं है।

इसे भी पढ़े:-

ओम पुरी ने कहा, "मुझे सारे पैसे चेक से मिलते हैं। फिल्म उद्योग में नकदी लेन-देन नहीं होता। वे दिन गए जब फिल्म-निर्माता बड़े सितारों को साइन करने के लिए नोटों से भरा बैक लेकर चलते थे।"

उन्होंने कहा,"आजकल, इसके लिए सभी जिम्मेदार हैं। यहां तक कि मेरे ड्राइवर को भी निर्माताओं से चेक से पैसे मिलते हैं।" उनका मानना है कि नोटबंदी से उद्योगपतियों और नेताओं को सबसे अधिक परेशानी झेलनी पड़ रही है।

ओम ने कहा,"मेरे पास नकदी नहीं है। मैंने अपने ट्रैवल एजेंट से कुछ हजार रुपये उधारी देने के लिए अनुरोध किया है। पैसे अचानक अमान्य घोषित किए जाने से आम व्यक्ति मारा गया। लेकिन, ऐसा करने से अगर कुछ अच्छा होता है तो इसे सह सकते हैं।"

ओम पुरी भी अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प की जीत से चकित हैं। उन्होंने कहा,"मैं ट्रंप की जीत से हैरान हूं। वह कभी कुछ भी कर सकते हैं। हिलेरी क्लिंटन उत्तम दर्जे की और राजनीतिक रूप से अनुभवी हैं। उन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति निर्वाचित किया जाना चाहिए था।"

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement