Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. नागरिकता विवाद के बीच सामने आया अक्षय कुमार का पुराना वीडियो, कनाडा को लेकर कही ये बात

नागरिकता विवाद के बीच सामने आया अक्षय कुमार का पुराना वीडियो, कनाडा को लेकर कही ये बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नॉन पॉलिटिकल इंटरव्यू लेने के बाद बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार राजनीति का शिकार होते नजर आ रहे हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : May 04, 2019 16:07 IST
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नॉन पॉलिटिकल इंटरव्यू लेन के बाद बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार राजनीति का शिकार होते नजर आ रहे हैं। लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण की वोटिंग जब मुंबई में हुई तब सभी सेलेब्स ने वोटिंग दिए लेकिन अक्षय के वोट न देने पर कई तरह के सवाल खड़े किये जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी अक्षय को ट्रोल किये जा रहे हैं इसी बीच अब अक्षय की एक पूरानी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। 

वीडियो में अक्षय बोलते दिख रहे हैं कि वो कनाडा में सेटल हो जाएंगे। कनाडा के टोरंटो में अक्षय कुमार माइक लेकर फैंस को संबोधित कर रहे हैं। वो कहते हैं कि 'आपसे एक बात मैं जरूर कहना चाहूंगा कि यह मेरा घर है। टोरंटो मेरा घर है। जब मैं इंडस्ट्री से रिटायर हो जाऊंगा तो यहां सेटल हो जाऊंगा।'

इससे पहले अक्षय कुमार ने नागरिकता को लेकर सवाल उठने पर दुख जाहिर किया और सफाई दी है। अक्षय कुमार ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक नोट शेयर किया है। इस नोट के जरिए उन्होंने उन लोगों की बात का जवाब दिया है जो हर बार उनकी नागरिकता को लेकर सवाल करते हैं। अक्षय कुमार ने नोट में लिखा, 'मुझे समझ नहीं आता कि मेरी नागरिकता को लेकर इतना नकारात्मक माहौल क्यों बनाया जाता है? मैंने इस बात को कभी नहीं छिपाया और ना ही मना किया है कि मेरे पास कनाडा का पासपोर्ट है। ये भी सच है कि मैं पिछले 7 सालों से कनाडा नहीं गया हूं।'

इतना ही नहीं अक्षय कुमार ने भारत के प्रति अपने प्रेम को जाहिर करते हुए नोट में आगे लिखा, 'मैं भारत में ही काम करता हूं और यहीं का करदाता भी हूं। जहां इन सालों में मुझे भारत को लेकर अपना प्यार साबित करने की कोई जरूरत नहीं पड़ी, वहीं मैं इस बात से भी काफी निराश हूं कि मेरी नागरिकता वाले मुद्दे को बेवजह का विवाद बनाने की कोशिश की जाती रही है।' 

अक्षय ने आगे कहा कि, 'मेरी नागरिकता पर सवाल करना पूरी तरह से एक पर्सनल, लीगल, नॉन पॉलिटिकल मुद्दा है जो किसी के लिए भी मायने नहीं रखना चाहिए। आखिर में मैं बस यही कहना चाहता हूं कि मैं उन सभी मुद्दों पर अपनी तरफ से काम करता रहूंगा जो भारत को बेहतर और ताकतवर बनाने के लिए काफी हो।'

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement