Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. नुसरत जहां ने इंस्टाग्राम से डिलीट की निखिल जैन संग सारी फोटोज, अलगाव के बाद शेयर किया ये पोस्ट

नुसरत जहां ने इंस्टाग्राम से डिलीट की निखिल जैन संग सारी फोटोज, अलगाव के बाद शेयर किया ये पोस्ट

निखिल जैन संग सारी फोटोज सोशल मीडिया से डिलीट करने के बाद नुसरत ने अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसका कैप्शन यूजर्स का ध्यान खींच रहा है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : June 10, 2021 10:40 IST
Nusrat Jahan deleted all photos with Nikhil Jain from Instagram
Image Source : INSTAGRAM: NUSRATCHIRPS नुसरत जहां ने इंस्टाग्राम से डिलीट की निखिल जैन संग सारी फोटोज, अलगाव के बाद शेयर किया ये पोस्ट 

लोकप्रिय टॉलीवुड अभिनेत्री तथा तृणमूल कांग्रेस सांसद नुसरत जहां इन दिनों सुर्खियों में हैं। उन्होंने हाल ही में दावा किया कि कारोबारी निखिल जैन के साथ उनकी शादी कानूनी नहीं बल्कि लिव-इन रिलेशनशिप है, क्योंकि तुर्की में हुई उनकी शादी को भारतीय कानून के अनुसार मान्यता नहीं मिली है। इस बीच उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से निखिल संग सारी तस्वीरें हटा दी गई हैं। उन्होंने सोशल मीडिया से निखिल के साथ वाली सारी फोटोज डिलीट कर दी हैं। 

बताया जा रहा है कि नुसरत जहां हाल ही में कई बार अभिनेता तथा विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार रहे यश दास गुप्ता के साथ डेटिंग कर रही हैं। अभिनेत्री ने एक बयान जारी किया कि चूंकि निखिल जैन के साथ उनकी शादी तुर्की विवाह नियम के तहत हुई थी, इसलिये यहां यह शादी अवैध है। उनके बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए जैन ने  कहा, ''मैं कुछ नहीं कहना चाहता। सबकुछ अदालत तय करेगी। मामला अदालत में है।'' 

नुसरत जहां का आरोप, 'निखिल जैन ने गैर कानूनी रूप से बैंक से पैसे-पुश्तैनी गहने निकाले'

तुर्की में हुई थी नुसरत-निखिल की शादी 

जानकारी के अनुसार, नुसरत और निखिल की मुलाकात साल 2017-18 में हुई थी। 2019 में सांसद बनने के ठीक बाद दोनों ने शादी की थी। ये सबसे चर्चित शादी थी, जो तुर्की में हुई थी। इसमें चुनिंदा लोग शरीक हुए थे। बाद में कोलकाता के पांच सितारा होटल में भव्य विवाह समारोह का आयोजन किया था, जिसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अन्य गणमान्य व्यक्ति शरीक हुए थे। इसके बाद दोनों हनीमून के लिए ग्रीस गए थे। शादी से लेकर हनीमून तक की ढेर सारी तस्वीरें नुसरत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थीं, जिक अब डिलीट कर दी गई हैं। 

निखिल संग अलगाव के बाद शेयर किया पोस्ट

इतना ही नहीं, नुसरत ने निखिल संग अलगाव के बाद अपनी एक फोटो भी शेयर की है, जिसके कैप्शन में लिखा है- "मुझे एक ऐसी महिला के रूप में याद नहीं किया जाएगा जो अपना मुंह बंद रखती हो। मैं इसके साथ ठीक हूं। #throwbackpic #deserted #retrospective

तलाक पर कही ये बात 

नुसरत ने अपने बयान में यह दावा भी किया, ''चूंकि यह अंतरधार्मिक विवाह था, लिहाजा इसे भारत में विशेष विवाह अधिनियम के तहत मान्यता की जरूरत है, जो अभी नहीं मिली है। कानून के अनुसार यह विवाह नहीं बल्कि एक संबंध या लिव-इन-रिलेशनशिप है।'' जैन के हालिया बयान कि वह जहां से तलाक लेना चाहते हैं । इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पश्चिम बंगाल के बशीरहाट से सांसद जहां ने कहा, ''उपरोक्त कारणों के चलते तलाक का सवाल ही पैदा नहीं होता।'' उन्होंने आरोप लगाया, ''हमारा अलगाव बहुत पहले हो चुका था, लेकिन मैंने इस बारे में बात नहीं की क्योंकि मैं अपने निजी जीवन को अपने तक ही रखना चाहती थी। लिहाजा, मीडिया या कोई व्यक्ति जिससे मेरा कोई संबंध नहीं है, वह अलगाव के आधार पर मुझ पर सवाल न उठाए। कथित विवाह कानूनी, वैध या मान्य नहीं है।'' 

गर्भवती हैं नुसरत जहां 

नुसरत ने शादी में दरार की अटकलों और इन खबरों के बीच यह बयान जारी किया है कि वह अलग रह रही हैं और गर्भवती हैं। बयान में कह गया है, ''किसी काम या आराम के लिये मेरे किसी जगह जाने पर उन लोगों के चिंता करने की जरूरत नहीं है जिनसे मैं अलग हुई हूं। 'किसी' के दावों के विपरीत, मैं अपने सारे खर्च खुद ही उठाती हूं। '' उन्होंने कहा कि वह अपने निजी जीवन या व्यक्ति के बारे में कोई बात नहीं करेंगी, जिनसे उनका संबंध न हो। बयान में कहा गया है, ''लिहाजा, खुद को सामान्य व्यक्ति कहने वाले लोगों को ऐसी किसी भी बात से कोई लेना-देना नहीं होना चाहिये, जिससे उनका कोई संबंध न हो। मैं मीडिया से अनुरोध करती हूं कि गलत व्यक्ति से सवाल पूछने से बचें, जो बहुत पहले से मेरे जीवन का हिस्सा नहीं है।

(PTI इनपुट के साथ)

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement