Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. नुसरत जहां और यश दासगुप्ता कर चुके हैं शादी, इस पोस्ट से हुआ खुलासा

नुसरत जहां और यश दासगुप्ता कर चुके हैं शादी, इस पोस्ट से हुआ खुलासा

10 अक्टूबर को यश दासगुप्ता का जन्मदिन था। इसी मौके पर नुसरत ने तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : October 12, 2021 12:19 IST
नुसरत जहां और यश दासगुप्ता
Image Source : INSTAGRAM नुसरत जहां और यश दासगुप्ता

एक्ट्रेस और टीएमसी की सांसद नुसरत जहां अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं, कभी निखिल जैन संग शादी को अवैध बताया, फिर प्रेग्नेंसी की घोषणा। फिर मां बनने की खबर और बंगाली एक्टर यश दासगुप्ता से अफेयर की चर्चा। बता दें, 26 अगस्त को नुसरत ने बेटे ईशान को जन्म दिया। इसके बाद बर्थ सर्टिफिकेट से कन्फर्म हुआ कि बच्चा यश का है। हालांकि नुसरत ने कभी शादी को लेकर कोई खुलासा नहीं किया, मगर अब एक पोस्ट से पता चला है कि नुसरत और यश की शादी हो चुकी है।

धर्मेंद्र ने दिखाई अपनी पहली विंटेज कार की झलक, फैंस बोले - कमाल है

दरअसल नुसरत जहां ने हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिससे ये बात पता चली है कि यश और नुसरत ने शादी कर ली है। यश दास गुप्ता के जन्मदिन पर नुसरत ने केक की फोटो शेयर की है। इस केक में ऊपर YD लिखा है यानी कि यश दासगुप्ता। नीचे हस्बैंड और फिर उसके नीचे डैड लिखा है। इससे पता चलता है कि यश, नुसरत के पति हैं।

सिंगर शान 20 साल बाद फिर से रिलीज करेंगे अपना मशहूर गाना 'तन्हा दिल'

10 अक्टूबर को यश दासगुप्ता का जन्मदिन था। इसी मौके पर नुसरत ने तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं।

बता दें, साल 2019 में नुसरत ने निखिल जैन संग शादी की थी, मगर दोनों का रिश्ता टूट गया। कुछ समय बाद नुसरत प्रेग्नेंट हुईं तो निखिल ने कहा उन्हें इस बारे में नहीं पता है। नुसरत मां बनीं तो निखिल ने उन्हें बधाई दी, रजिस्ट्रेशन से पता चला कि बच्चे के पिता यशदासगुप्ता हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail