Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. शूटिंग के दौरान सेट पर बेहोश हुईं नुसरत भरूचा, डॉक्टर्स ने दी बेड रेस्ट की सलाह

शूटिंग के दौरान सेट पर बेहोश हुईं नुसरत भरूचा, डॉक्टर्स ने दी बेड रेस्ट की सलाह

बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरुचा फिल्म 'लव रंजन' की शूटिंग के दौरान बीमार हो गईं। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : August 07, 2021 16:53 IST
 nushrratt bharuccha
Image Source : INSTAGRAM/ NUSHRRATTBHARUCCHA  नुसरत भरूचा

‘प्यार का पंचनामा’ फेम नुसरत भरूचा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म लव रंजन की शूटिंग में व्यस्त हैं। शनिवार को शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस की तबियत अचानक बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर्स ने नुसरत की तबीयत खराब होने की वजह ब्लड प्रेशर का कम होना बताया। साथ ही उन्हें कम से कम 15 दिन के लिए काम से ब्रेक लेने और बेड रेस्ट की सलाह दी है। 

सोनम कपूर 'आइशा' के 11 साल पूरे होने का मना रही हैं जश्न, शेयर की फिल्म से कुछ तस्वीरें

नुसरत इन दिनों मुंबई के एक स्टूडियो में शूटिंग कर रही थीं और 23-24 दिनों की शूटिंग पूरी कर चुकी हैं।लेकिन, अब जब उनकी हालत ठीक नहीं है तो फिल्म की शूटिंग रुकी हुई है।अनुमान लगाया जा रहा है कि एक्ट्रेस के ठीक होने के बाद ही शूटिंग दोबारा शुरू होगी। 

ईटाइम्स के साथ बातचीत में नुसरत भरूचा ने अपनी तबीयत के बारे में बताया और कहा- ‘डॉक्टर्स ने बताया कि यह एक वर्टिगो अटैक था। जिसकी वजह ज्यादा तनाव हो सकता है।ज्याता तनाव के चलते चक्कर आ गया।कोरोना महामारी ने लोगों पर फिजिकली ही नहीं इमोशनली भी लोगों को प्रभावित किया है।मैंने सोचा था कि एक-दो दिन में ठीक हो जाऊंगी, लेकिन मेरी तबीयत ज्यादा ही खराब हो गई।’

‘मैंने सेट पर इसकी जानकारी दी।जिसके बाद मुझे हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया।जब तक मैं वहां पहुंची, मेरी हालत और भी खराब हो गई।ब्लड प्रेशर काफी गिर गया।जब मैं अस्पताल पहुंची मेरा ब्लड प्रेशर 65/55 पहुंच गया।मेरे मम्मी पापा भी अस्पताल पहुंच चुके थे।6-7 दिन काफी खराब थे।मुझे अस्पताल से 7 दिनों बाद छुट्टी मिली।डॉक्टर्स ने अभी मुझे 15 दिन आराम की सलाह दी है।’

वर्क फ्रंट की बात करें तो नुसरत भरूचा हाल ही में ‘अजीब दास्तान्स’ में नजर आई थीं और अब उनके पास ‘राम सेतु’ है। जिसमें वह अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगीं।इसके अलावा वह ‘हुड़दंग’ और ‘छोरी’ जैसी फिल्मों के जरिए दर्शकों के बीच धमाल मचाने को तैयार हैं।

पढ़ें बॉलीवुड से जुड़ी अन्य खबरें- 

रितेश और जेनेलिया जी कॉमेडी शो में खास मेहमान के तौर पर आएंगे नजर

Raj Kundra Pornography Case: पुलिस ने शर्लिन चोपड़ा से 8 घंटे तक की पूछताछ, दर्ज किया एक्ट्रेस का बयान

'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' की शूटिंग के लिए विदेश रवाना हुईं रानी मुखर्जी, 1 महीने तक देश से रहेंगी बाहर

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail