Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. नुसरत भरुचा हॉरर फिल्म 'छोरी' में आएंगी नज़र

नुसरत भरुचा हॉरर फिल्म 'छोरी' में आएंगी नज़र

नुसरत भरुचा को आप 'प्यार का पंचनामा', 'सोनू की टीटू की स्वीटी' और ' ड्रीम गर्ल' जैसी फिल्मों में देख चुके हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : May 28, 2020 21:08 IST
नुसरत भरुचा हॉरर...
Image Source : INSTAGRAM नुसरत भरुचा हॉरर फिल्म 'छोरी' में आएंगी नज़र

बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरुचा जल्द ही एक हॉरर मूवी 'छोरी' में अभिनय करती नज़र आएंगी। यह मराठी फिल्म 'लपाछपी' की हिंदी रीमेक होगी। इस फ़िल्म का निर्देशन विशाल फुरिया कर रहे हैं। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस बात की जानकारी इंस्टाग्राम पर शेयर की है-

रोमांचित नुसरत भरूचा कहती हैं, “मैं छोरी का हिस्सा बनने के लिए बेहद उत्साहित हूं। यह शैली (हॉरर) मुझे उत्साहित करती है। मैं विशाल फूरिया के साथ काम करना चाहती थी और मुझे खुशी है कि आखिरकार हमें छोरी में साथ काम करने का मौका मिल रहा है, जो उनके दिल के बहुत करीब है। अबुंडेंटिया एंटरटेनमेंट और विक्रम मल्होत्रा ​​ने हमेशा उच्च गुणवत्ता वाली, प्रगतिशील कहानियों का समर्थन किया है और मजबूत महिला आवाज़ों के साथ फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं और एक एक्ट्रेस के रूप में, मैं और अधिक नहीं कह सकती। क्रिप्ट टीवी और इसके सीईओ जैक डेविस जैसे अंतरराष्ट्रीय निर्माता के साथ हमारा सहयोग, जिनकी इस शैली में विशेषज्ञता अद्वितीय है, यह इसे और भी अधिक रोमांचकारी बनाता है। में इस फ़िल्म की शुरुआत करने के लिए उत्सुक हूं। ”

नुसरत भरुचा को आप 'प्यार का पंचनामा', 'सोनू की टीटू की स्वीटी' और ' ड्रीम गर्ल' जैसी फिल्मों में देख चुके हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement