Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. नुसरत भरूचा ने मध्यप्रदेश में शुरू की हॉरर फिल्म 'छोरी' की शूटिंग

नुसरत भरूचा ने मध्यप्रदेश में शुरू की हॉरर फिल्म 'छोरी' की शूटिंग

शूटिंग लोकेशन में गन्ने के घने खेत और गांव शामिल हैं। इसके अलावा गांव को और भी खुबसूरत दिखाने के लिए सेट बनाया गया है।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : November 25, 2020 22:29 IST
नुसरत भरूचा ने मध्यप्रदेश में शुरू की हॉरर फिल्म 'छोरी' की शूटिंग
Image Source : TWITTER- TARAN ADARSH नुसरत भरूचा ने मध्यप्रदेश में शुरू की हॉरर फिल्म 'छोरी' की शूटिंग

भोपाल: बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने मध्यप्रदेश में अपनी अगली फिल्म 'छोरी' की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म होशंगाबाद जिले के पिपरिया में शूटिंग शुरू हुई। शूटिंग के दौरान मुहूर्त पूजा का शुभारंभ हुआ, जहां कलाकार और क्रू मेम्बर मौजूद रहे। इस दौरान सभी ने मास्क पहन रखा था। टीम राज्य भर में दिसंबर तक शूटिंग करेंगी, उसके बाद इसका अंतिम शेड्यूल मुंबई में शूट किया जाएगा।

नुसरत भरूचा ने शुरू की छोरी की शूटिंग

Image Source : TWITTER- TARAN ADARSH
नुसरत भरूचा ने शुरू की छोरी की शूटिंग

नुसरत भरूचा ने शुरू की छोरी की शूटिंग

Image Source : TWITTER- TARAN ADARSH
नुसरत भरूचा ने शुरू की छोरी की शूटिंग

शूटिंग लोकेशन में गन्ने के घने खेत और गांव शामिल हैं। इसके अलावा गांव को और भी खुबसूरत दिखाने के लिए सेट बनाया गया है। फिल्म 'छोरी' एक हॉरर फिल्म है, जिसमें सामाजिक संदेश भी दिया गया है। इसमें मीता वशिष्ठ, राजेश जैस और सौरभ गोयल भी हैं।

'छोरी' मराठी फिल्म लपाछपी का हिंदी रीमेक है।

chhori

Image Source : TWITTER- TARAN ADARSH
नुसरत भरूचा ने शुरू की छोरी की शूटिंग

रोमांचित नुसरत भरूचा कहती हैं, “मैं छोरी का हिस्सा बनने के लिए बेहद उत्साहित हूं। यह शैली (हॉरर) मुझे उत्साहित करती है। मैं विशाल फूरिया के साथ काम करना चाहती थी और मुझे खुशी है कि आखिरकार हमें छोरी में साथ काम करने का मौका मिल रहा है, जो उनके दिल के बहुत करीब है। अबुंडेंटिया एंटरटेनमेंट और विक्रम मल्होत्रा ​​ने हमेशा उच्च गुणवत्ता वाली, प्रगतिशील कहानियों का समर्थन किया है और मजबूत महिला आवाज़ों के साथ फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं और एक एक्ट्रेस के रूप में, मैं और अधिक नहीं कह सकती। क्रिप्ट टीवी और इसके सीईओ जैक डेविस जैसे अंतरराष्ट्रीय निर्माता के साथ हमारा सहयोग, जिनकी इस शैली में विशेषज्ञता अद्वितीय है, यह इसे और भी अधिक रोमांचकारी बनाता है। में इस फ़िल्म की शुरुआत करने के लिए उत्सुक हूं। ”

नुसरत भरुचा को आप 'प्यार का पंचनामा', 'सोनू की टीटू की स्वीटी' और ' ड्रीम गर्ल' जैसी फिल्मों में देख चुके हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement