Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. नहीं रहे दर्शकों को गुदगुदाने वाले असली तारक मेहता

नहीं रहे दर्शकों को गुदगुदाने वाले असली तारक मेहता

लोकप्रिय कॉमेडी धारावाहिक ‘तारक मेहता का उलटा चश्मा’ के लिए पहचाने जाने वाले तारक मेहता का बुधवार को निधन हो गया। जाने माने गुजराती नाटककार तारक मेहता लंबे वक्त से बीमारी से जूझ रहे थे और बुधवार की सुबह वह इस दुनिया को अलविदा कह गए।

India TV Entertainment Desk
Published : March 01, 2017 13:19 IST
taarak mehta
taarak mehta

अहमदाबाद: लोकप्रिय कॉमेडी धारावाहिक ‘तारक मेहता का उलटा चश्मा’ के लिए पहचाने जाने वाले तारक मेहता का बुधवार को निधन हो गया। जाने माने गुजराती नाटककार तारक मेहता लंबे वक्त से बीमारी से जूझ रहे थे और बुधवार की सुबह वह इस दुनिया को अलविदा कह गए। वह 88 वर्ष के थे। मेहता के परिवार ने उनके निधन की पुष्टि की। साथ ही अंगदान के संकेत भी दिए।

इसे भी पढ़ें:-

लेखक के रिश्तेदार डॉक्टर अतुल भट्ट ने कहा, "वह अब नहीं रहे।" तारक मेहता को हास्य धारावाहिक 'दुनिया ने ऊंधा चश्मा' के लिए जाना जाता है। 'तारक मेहता का उलटा चश्मा' इसी धारावाहित से प्रेरित हिन्दी शो है, जो आज भी दर्शकों को गुदगुदा रहा है। उन्होंने 6 लोकप्रिय गुजराती नाटक भी लिखे।

गुजराती रंगमंच की दुनिया में तारक मेहता एक बड़ा नाम हैं। उन्होंने कई कॉमेडी नाटकों को गुजराती भाषा में पेश कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है। उन्होंने न सिर्फ अपने कॉमेडी शो पेश किए बल्कि वह कई किताबें भी लिख चुके हैं।

बीते कुछ वर्षों में उनकी 80 किताबें बाजार में आ चुकी हैं। उनके निधन पर ‘तारक मेहता का उलटा चश्मा’ की टीम ने दुख जताया है। 26 दिसंबर, 1929 को जन्मे तारक मेहता को वर्ष 2015 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement