Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. NOTEBOOK Song Out: सलमान खान का गाया गाना 'मैं तारे...' हुआ रिलीज

NOTEBOOK Song Out: सलमान खान का गाया गाना 'मैं तारे...' हुआ रिलीज

NOTEBOOK Song Out: गाना शेयर करते हुए सलमान खान ने लिखा है- देखो और प्यार में खो जाओ।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : March 18, 2019 17:21 IST
NOTEBOOK Song Out
NOTEBOOK Song Out

NOTEBOOK: Main Taare Full Video- सलमान खान का गाया गाना 'मैं तारे...' आज रिलीज हो गया। यह गाना फिल्म 'नोटबुक' का है, जिसे सलमान खान की कंपनी सलमान खान फिल्म्स प्रोड्यूस कर रही है। इस फिल्म के साथ प्रनूतन बहल और जहीर इकबाल बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। इस खूबसूरत गाने को मनोज मुंतशिर ने लिखा है, गाने का म्यूजिक विशाल मिश्रा ने दिया है। यह गाना सलमान गा भी रहे हैं और इस गाने में वो नजर भी आ रहे हैं।

सलमान खान ने गाने को खुद अपने ट्विटर हैंडल में शेयर किया है। गाना शेयर करते हुए सलमान खान ने लिखा है- देखो और प्यार में खो जाओ।

नोटबुक" दर्शकों को एक रोमांटिक सफ़र पर ले जाएगी, जिसे देख कर आपके जहन में सवाल उमड़ पड़ेगा कि, क्या आप किसी ऐसे व्यक्ति के साथ प्यार में पड़ सकते हैं जिससे आप कभी मिले नहीं है? नोटबुक को कश्मीर की खूबसूरत घाटियों में फ़िल्माया गया है, जिसमें दो प्रेमी फिरदौस और कबीर की प्रामाणिक प्रेम कहानी के साथ-साथ बाल कलाकारों की दमदार कास्टिंग देखने मिलेगी जो कहानी में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। 

फिल्म को नितिन कक्कड़ ने डायरेक्ट किया है। सलमान खान, मुराद खेतानी और अश्विन वर्दे ने प्रोड्यूस किया है। सलमान खान अपनी प्रोड्यूस की गई फिल्म में नए चेहरे लॉन्च करते हैं। इससे पहले वह सूरज पंचोली, आथिया शेट्टी, आयुष शर्मा और वरीना हुसैन को लॉन्च कर चुके हैं।

इससे पहले फिल्म का गाना बुमरो और बुमरो रिलीज हुआ है इस गाने को भी दर्शकों का खूब प्यार मिला है।

Also Read:

Nach Baliye 9: एक्स-कपल उर्वशी ढोलकिया और अनुज सचदेव साथ आएंगे नज़र?

कलंक गाना 'घर मोरे परदेसिया' रिलीज, आलिया-माधुरी की जुगलबंदी देखने लायक

Hello! hall of fame awards 2019: रणवीर, कैटरीना, सोनम, जाह्नवी, जानें किस-किस स्टार की झोली में गए अवॉर्ड

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement