Monday, April 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Notebook vs Junglee: इस फ्राइडे बड़े पर्दे पर 'नोटबुक' और 'जंगली' के बीच होगी टक्कर

Notebook vs Junglee: इस फ्राइडे बड़े पर्दे पर 'नोटबुक' और 'जंगली' के बीच होगी टक्कर

'नोटबुक' सलमान खान प्रोडक्शन के तहत बनी फिल्म है। इस फिल्म के साथ जहीर इकबाल और प्रनूतन डेब्यू कर रहे हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : March 28, 2019 17:55 IST
Notebook vs Junglee
Notebook vs Junglee

मुंबई: सलमान खान प्रोडक्शन की आगामी फिल्म नोटबुक शुक्रवार को थिएटर में रिलीज होने को तैयार है। इस फिल्म के जरिए अभिनेता जहीर इकबाल व अभिनेत्री प्रनूतन बहल अपने फिल्मी करियर की शुरुआत कर रहे हैं। अभिनेता सलमान खान ने अपने पिता लेखक सलीम खान, अभिनेता सोहेल खान व सोहेल खान के बेट निर्वाण खान, आयुष शर्मा, अलविरा खान अग्निहोत्री, विवेक अग्निहोत्री के साथ फिल्म को देखा।

फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग में सोनाक्षी सिन्हा, बॉबी देओल, वत्सल सेठ, काजोल, अनिल कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, जैकलीन फर्नाडिस, सलीम खान, अभिमन्यु दसानी, कीर्ति सैनन, सोहेल खान, लुलिया वंतूर, नोटबुक के कलाकार जहीर खान व प्रनूतन बहल ने भाग लिया।

फिल्म के बारे में मुकेश छाबड़ा ने लिखा, नोटबुक को देखकर काफी अच्छा लगा। फिल्म की सरलता व कश्मीर की वादियों में बेहद सुंदर प्रेम कहानी नितिन कक्कड़ द्वारा बहुत ही प्रभावी तरीके से कही गई है। इस फिल्म के जरिए जहीर इकबाल व प्रनूतन बहल का बॉलीवुड में स्वागत है। सिद्धार्थ कन्नान ने लिखा कि नोटबुक बहुत ही सरल कहानी व ईमानदारी से भरी है। इसका संगीत लोगों से इसे जोड़ता है।

नोटबुक का निर्माण सलमान खान फिल्म्स के साथ मुराद खेतानी व सिने1 स्टूडियो के अश्विन वार्डे ने किया है। इसका निर्देशन नितिन कक्कड़ ने किया है।

नोटबुक का मुकाबला विद्युत जामवाल की फिल्म जंगली से होगा। जंगली का निर्देशन हॉलीवुड डायरेक्टर चक रसल ने किया है। दोनों ही फिल्मों में दर्शक किस फिल्म को पसंद करते हैं ये तो कल ही पता चलेगा।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement