Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सविता बजाज नहीं, ये हैं 'नदिया के पार' की 'गुंजा', 39 सालों में इतना बदल गया साधना सिंह का Look

सविता बजाज नहीं, ये हैं 'नदिया के पार' की 'गुंजा', 39 सालों में इतना बदल गया साधना सिंह का Look

आपको ये जानकर हैरानी होगी कि सविता बजाज के नाम पर साधना सिंह की फोटोज वायरल हो रही हैं, जिन्होंने नदिया के पार फिल्म से लोकप्रियता हासिल की थी।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : July 23, 2021 14:34 IST
Not Savita Bajaj Sadhna Singh is Gunja of Nadiya Ke Paar her look changed in 39 years
Image Source : INSTAGRAM: ITSSADHANASINGH सविता बजाज नहीं, ये हैं 'नदिया के पार' की 'गुंजा', 39 सालों में इतना बदल गया साधना सिंह का Look  

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक खबर काफी चर्चा में है, जिसमें ये कहा जा रहा है कि साल 1982 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर मूवी 'नदिया के पार' में गुंजा का रोल निभाने वाली अभिनेत्री आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं। इन अभिनेत्री का नाम सविता बजाज बताया जा रहा है, लेकिन आपको बता दें कि नदिया के पार फिल्म वाली एक्ट्रेस का नाम साधना सिंह हैं। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी नई-पुरानी फोटोज शेयर करती रहती हैं। आइये आपको दिखाते हैं कि 39 सालों में उनका लुक कितना बदला है।

सविता बजाज की बात करें तो वो एक सीनियर एक्ट्रेस हैं। उन्होंने हाल ही में गुहार लगाई थी कि उनकी सारी सेविंग खत्म हो गई है और उनके पास इलाज के लिए भी पैसे नहीं हैं। जानकारी के मुताबिक, वो कोरोना वायरस की चपेट में आ गई थीं। उन्हें ट्रीटमेंट के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था, लेकिन उनके पास पैसे नहीं थे। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है।

सविता बजाज

Image Source : TWITTER
सविता बजाज

आपको ये जानकर हैरानी होगी कि सविता बजाज के नाम पर साधना सिंह की फोटोज वायरल हो रही हैं, जिन्होंने नदिया के पार फिल्म से लोकप्रियता हासिल की थी। खबरों की मानें तो वो एक फिल्म की शूटिंग देखने गई थीं, लेकिन जब डायरेक्टर की उन पर नज़र गई तो उन्हें मूवी के लिए साइन कर लिया गया। उन्होंने गुंजा का किरदार निभाया जो दर्शकों को खूब पसंद आया था।

इस फिल्म के बाद ,साधना सिंह पिया मिलन, ससुराल, फलक और पापी संसार सहित कई मूवीज में नज़र आईं, लेकिन उनकी पहचान कहीं खो सी गई। उन्हें पुराना स्टारडम नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने टीवी सीरियल में हाथ आजमाया। वो कई शोज में काम कर चुकी हैं।

निजी जिंदगी की बात करें तो फिल्म प्रोड्यूसर राजकुमार शाहाबादी से शादी के बाद साधना एक बेटे और एक बेटी की मां हैं। उनकी बेटी शीना साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। साधना बहुत अच्छी सिंगर भी हैं। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर गाने के कई वीडियो शेयर किए है। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement