इन दिनों सोशल मीडिया पर एक खबर काफी चर्चा में है, जिसमें ये कहा जा रहा है कि साल 1982 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर मूवी 'नदिया के पार' में गुंजा का रोल निभाने वाली अभिनेत्री आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं। इन अभिनेत्री का नाम सविता बजाज बताया जा रहा है, लेकिन आपको बता दें कि नदिया के पार फिल्म वाली एक्ट्रेस का नाम साधना सिंह हैं। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी नई-पुरानी फोटोज शेयर करती रहती हैं। आइये आपको दिखाते हैं कि 39 सालों में उनका लुक कितना बदला है।
सविता बजाज की बात करें तो वो एक सीनियर एक्ट्रेस हैं। उन्होंने हाल ही में गुहार लगाई थी कि उनकी सारी सेविंग खत्म हो गई है और उनके पास इलाज के लिए भी पैसे नहीं हैं। जानकारी के मुताबिक, वो कोरोना वायरस की चपेट में आ गई थीं। उन्हें ट्रीटमेंट के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था, लेकिन उनके पास पैसे नहीं थे। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है।
आपको ये जानकर हैरानी होगी कि सविता बजाज के नाम पर साधना सिंह की फोटोज वायरल हो रही हैं, जिन्होंने नदिया के पार फिल्म से लोकप्रियता हासिल की थी। खबरों की मानें तो वो एक फिल्म की शूटिंग देखने गई थीं, लेकिन जब डायरेक्टर की उन पर नज़र गई तो उन्हें मूवी के लिए साइन कर लिया गया। उन्होंने गुंजा का किरदार निभाया जो दर्शकों को खूब पसंद आया था।
इस फिल्म के बाद ,साधना सिंह पिया मिलन, ससुराल, फलक और पापी संसार सहित कई मूवीज में नज़र आईं, लेकिन उनकी पहचान कहीं खो सी गई। उन्हें पुराना स्टारडम नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने टीवी सीरियल में हाथ आजमाया। वो कई शोज में काम कर चुकी हैं।
निजी जिंदगी की बात करें तो फिल्म प्रोड्यूसर राजकुमार शाहाबादी से शादी के बाद साधना एक बेटे और एक बेटी की मां हैं। उनकी बेटी शीना साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। साधना बहुत अच्छी सिंगर भी हैं। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर गाने के कई वीडियो शेयर किए है।