Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सिर्फ जूही चावला की बेटी जान्हवी ही नहीं ये स्टारकिड्स भी रहते हैं लाइमलाइट से दूर

सिर्फ जूही चावला की बेटी जान्हवी ही नहीं ये स्टारकिड्स भी रहते हैं लाइमलाइट से दूर

सिर्फ जूही चावला की बेटी जान्हवी ही नहीं सलमान की भांजी, अमिताभ का नाती और भाग्यश्री की बेटी समेत तमाम सितारे रहते हैं लाइमलाइट से दूर।

Written by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Published : July 02, 2019 14:04 IST
Bollywood Star Kids Who Stay Away From Limelight
Bollywood Star Kids Who Stay Away From Limelight

जूही चावला (Juhi Chawala) की बेटी जान्हवी मेहता (Janhvi mehta)  ग्रेजुएट हो गई है। जूही चावला ने तस्वीर शेयर करके इस बात की जानकारी दी है। जान्हवी बाकी स्टारकिड्स की तरह लाइमलाइट में रहना पसंद नहीं करती हैं। जूही ने भी एक इंटरव्यू में इस बात की जानकारी दी थी कि उनके बच्चों को फिल्मों में रुचि नहीं है। जान्हवी राइटर बनना चाहती है और उसे लाइमलाइट में रहना पसंद नहीं है। सिर्फ जान्हवी मेहता ही नहीं बॉलीवुड के और भी स्टारकिड्स हैं जो लाइमलाइट में रहना पसंद नहीं करते हैं।

सलमान खान की भांजी अलिजे अग्निहोत्री

सलमान खान की भांजी अलिजे अग्निहोत्री

सलमान खान की भांजी अलिजे अग्निहोत्री

सलमान खान की भांजी और अलविरा-अतुल अग्निहोत्री की बेटी अलिजे अग्निहोत्री को भी लाइमलाइट में रहना पसंद नहीं है। अलिजे मुंबई में ही रहती हैं और पढ़ाई कर रही हैं। कई बार उनके बॉलीवुड डेब्यू की खबर भी आई लेकिन अभी तक ऐसा कुछ भी अनाउंस नहीं हुआ है।

चंकी पांडे की भतीजी अलाना पांडे

चंकी पांडे की भतीजी अलाना

चंकी पांडे की भतीजी अलाना

चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे जहां लाइमलाइट में रहती हैं, वहीं उनकी कजिन अलाना पांडे लाइमलाइट से दूर रहती हैं। अनन्या फिल्मों में आने से पहले से ही काफी फेमस थीं लेकिन अलाना किसी भी बॉलीवुड इवेंट में नजर नहीं आती हैं। अलाना ने लंदन से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया है।

भाग्यश्री की बेटी​ अवंतिका दसानी

भाग्यश्री की बेटी अवंतिका

भाग्यश्री की बेटी अवंतिका

एक्ट्रेस भाग्यश्री की बेटी अवंतिका दसानी लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं। अवंतिका ने लंदन के Cass बिजनेस स्कूल से बिजनेस और मार्केटिंग की डिग्री ली है। भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु दसानी भी बॉलीवुड में आने से पहले लाइमलाइट से दूर ही रहते थे। उनकी फिल्म मर्द को दर्द नहीं होता की को-एक्टर राधिका मदान को बहुत बाद में पता चला था कि वो भाग्यश्री के बेटे हैं।

पूनम ढिल्लन की बेटी पलोमा थकेरिया 

पूनम ढिल्लन की बेटी पलोमा

पूनम ढिल्लन की बेटी पलोमा

पूनम ढिल्लन की बेटी पलोमा थकेरिया को भी बॉलीवुड की चकाचौंध नहीं लुभाती है। पलोमा थकेरिया मुंबई के जमनाबाई नर्सी स्कूल में पढ़ाई कर रही हैं। वो फुटबॉल की शौकीन हैं। पलोमा सोशल मीडिया पर जरूर एक्टिव रहती हैं।

आमिर खान की बेटी इरा खान

आमिर खान की बेटी इरा

आमिर खान की बेटी इरा

आमिर खान की बेटी इरा खान भी लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं। इरा को म्यूजिक, पेंटिंग का शौक है। सोशल मीडिया पर वो पापा आमिर के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। लेकिन बॉलीवुड की पार्टीज से वो दूर रहती हैं।

जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा श्रॉफ

जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा श्रॉफ

जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा श्रॉफ  

जैकी श्रॉफ का बेटे टाइगर श्रॉफ जहां फिल्मों में एक्टिव हैं वहीं बेटी कृष्णा कैमरे के पीछे काम करना पसंद करती हैं। वो भाई और पापा के साथ नजर जरूर आ जाती हैं लेकिन ज्यादातर वो मीडिया से दूर रहती हैं।

अमिताभ के नाती अगस्त्य नंदा

अमिताभ के नाती अगत्स्य

अमिताभ के नाती अगत्स्य

अमिताभ बच्चन के नाती और श्वेता नंदा के बेटे अगस्त्य नंदा को लाइमलाइट में रहना पसंद नहीं है। वो एब्रॉड में पढ़ाई कर रहे हैं और लाइमलाइट तो छोड़िए वो सोशल मीडिया पर भी एक्टिव नहीं हैं। हालांकि उनकी बहन नव्या नवेली नंदा अक्सर न्यूज की हेडलाइन में रहती हैं।

Latest Bollywood News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement