Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अर्जुन-रणवीर नहीं, सिद्धार्थ-वरुण बनेंगे राम-लखन

अर्जुन-रणवीर नहीं, सिद्धार्थ-वरुण बनेंगे राम-लखन

नई दिल्ली: करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बॉलीवुड में अपना डैब्यू करने वाले सिद्धार्थ मलहोत्रा और वरूण धवन एक बार फिर पर्दे पर साथ नजर आ सकते है। लेकिन इस बार

India TV Entertainment Desk
Updated : June 27, 2015 13:18 IST
अर्जुन-रणवीर नहीं,...
अर्जुन-रणवीर नहीं, सिद्धार्थ-वरुण बनेंगे राम-लखन

नई दिल्ली: करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बॉलीवुड में अपना डैब्यू करने वाले सिद्धार्थ मलहोत्रा और वरूण धवन एक बार फिर पर्दे पर साथ नजर आ सकते है। लेकिन इस बार ये दोनों अच्छे दोस्त की तरह नहीं बल्कि दो भाईयों की तरह लोगों का मनोरंजन करते हुए दिखेंगे। खबरों के अनुसार इन दोनों को 'राम लखन' के रीमेक के लिए साइन किया गया है। हालांकि अभी इस बात का आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।

1989 में आई फिल्म 'राम लखन' में जैकी श्रॉफ ने बड़े भाई का और अनिल कपूर ने नटखट छोटे भाई का किरदार निभाया था। आप इस फिल्म के रीमेक में सिद्धार्थ को बड़े भाई और वरूण को छोटे भाई की भूमिका में देख सकते हैं।

'राम लखन' बनाने के लिए करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस ने पिछले साल ही ऐलान कर दिया था कि 2016 में रोहित शेट्टी और करण जौहर मुक्ता आर्ट्स के सहयोग से यह फिल्म बनेगी। इस फिल्म में राम लखन के किरदार के लिए पहले अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह को साइन करने की भी बात चल रही थी। लेकिन बाद में वरुण और सिद्धार्थ को यह फिल्म मिल गई। उम्मीद है कि साल 2016 तक यह फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज हो जाएगी। हालांकि इस फिल्म में कौन सी हीरोइनें अपना जलवा बिखेरेंगी यह अभी तक तय नहीं है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement