Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. रणवीर सिंह के कोच से खास ट्रेनिंग ले रही हैं नोरा फतेही

रणवीर सिंह के कोच से खास ट्रेनिंग ले रही हैं नोरा फतेही

‘बिग बॉस’ से चर्चा में आई नोरा फतेही ने अपनी दिलकश अदाओं ओर बेहतरीन डांस से सभी को अपना दीवाना बनाया है। लेकिन अब इन दिनों वह कुछ खास कर रही हैं। दरअसल हाल ही में खबर आई है कि नोरा इन दिनों अभिनेता रणवीर सिंह के कोच गोवी टायलर से...

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : April 03, 2018 23:37 IST
Nora Fatehi
Nora Fatehi

मुंबई: रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ से चर्चा में आई नोरा फतेही ने अपनी दिलकश अदाओं ओर बेहतरीन डांस से सभी को अपना दीवाना बनाया है। लेकिन अब इन दिनों वह कुछ खास कर रही हैं। दरअसल हाल ही में खबर आई है कि नोरा इन दिनों अभिनेता रणवीर सिंह के कोच गोवी टायलर से फुटबॉल सीख रही हैं। बयान के मुताबिक, टायलर ने रणबीर कपूर और अभिषेक बच्चन जैसे उनसे संबंधित फुटबॉल टीमों को भी प्रशिक्षित किया है। नोरा का कहना है कि वह दिल से स्पोर्टी हैं। उन्होंने कहा, "मैं बचपन से फुटबॉल सीखना चाहती थी, लेकिन मुझे मौका नहीं मिला क्योंकि मेरे परिवार के पास अतिरिक्त गतिविधियों के लिए पैसा नहीं था।

उन्होंने आगे कहा, “मैं हमेशा खुद से कहती थी कि जब मैं बड़ी होकर कमाने लगूंगी, तो खुद क्लास लूंगी।" इसी के चलते उन्होंने अपना नया न्यू ईयर रेजोल्यूशन बनाया और उस पर अमल किया। नोरा ने बताया, "मेरा पहला सत्र मजेदार था। मुझे महसूस हुआ कि मैं वो कर रही हूं, जो हमेशा से करना चाहती थी। गोवी शानदार हैं। उसे पता है कि वो क्या कर रहे हैं। उसने मुझे बहुत कुछ सिखाया और मुझ पर विश्वास जताया। मुझे पता है तुम क्या कर रहे हो।“

उन्होंने कहा, “वह प्रफेक्ट ट्रेनर है और हमेशा अपने सत्रों के लिए समय बनाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करते हैं।" गौरतलब है कि नोरा को इससे पहले अभिनेता समीर सोनी की 'माई बर्थडे सॉन्ग' में देखा गया था। अगली बार वह एक मलयालम फिल्म में नजर आने वाली हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement