Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. साउथ स्टार नितिन और शालिनी की मेहंदी-संगीत सेरेमनी, फोटोज हो रही हैं वायरल

साउथ स्टार नितिन और शालिनी की मेहंदी-संगीत सेरेमनी, फोटोज हो रही हैं वायरल

नितिन और शालिनी हैदराबाद में 26 जुलाई को शाम 8 बजकर 30 मिनट में सात फेरे लेंगे।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : July 26, 2020 14:21 IST
Nithiin- Shalini Mehendi and Sangeet Ceremony Pictures
Image Source : INSTAGRAM: @ANILKUMAR53267 साउथ स्टार नितिन और शालिनी की हुई मेहंदी-संगीत सेरेमनी

साउथ स्टार नितिन रेड्डी और उनकी गर्लफ्रंड शालिनी कंदुकरी की प्री-वेडिंग सेरेमनी शुरू हो चुकी हैं। उनकी मेहंदी की रस्म और संगीत सेरेमनी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस फंक्शन में परिवार के सदस्य और दोस्त शामिल हुए। ये जोड़ा साथ में बेहद खूबसूरत लग रहा था और फैंस इनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। 

 
मेहंदी आर्टिस्ट जिग्ना मेहता ने सोशल मीडिया पर नितिन और शालिनी की प्री-वेडिंग सेरेमनी की फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज में कहीं शालिनी हाथों पर लगी मेहंदी फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं तो कहीं नितिन अपनी फैमिली के साथ सेरेमनी एन्जॉय करते दिखाई दिए।

तेलुगू एक्‍टर नितिन ने गर्लफ्रेंड शालिनी से हैदराबाद में की सगाई, देखें तस्वीरें

आपको बता दें कि नितिन और शालिनी हैदराबाद में 26 जुलाई को शाम 8 बजकर 30 मिनट में दोनों की शादी होगी।   

साउथ स्टार नितिन की शादी में पवन कल्याण सहित ये टॉलीवुड स्टार होंगे शामिल

नितिन और शालिनी 16 अप्रैल को दुबई में डेस्टिनेशन वेडिंग करने वाले थे, लेकिन कोरोना वायरस महामारी की वजह से उन्होंने शादी की डेट आगे खिसका दी। 

नितिन और शालिनी पिछले आठ सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। शालिनी ने लंदन से एमबीए की पढ़ाई की है। 

एक ऑनलाइन रिपोर्ट के अनुसार दोनों की शादी बेहद सादे फंक्शन के रूप में संपन्न की जाएगी। इस खास मौके पर साउथ स्टार पवन कल्याण, वरुण तेज और डारेक्टर त्रिविक्रम श्रीनिवास शिरकत कर सकते हैं। हालांकि अभी किसी के तरफ से इस बात की पुष्टि नहीं की गई है।

नितिन ने सोशल मीडिया पर अपनी सगाई की फोटो शेयर की थी, जिसमें वो शालिनी को अंगूठी पहनाते नज़र आ रहे हैं। 

नितिन साउथ के मशहूर प्रोड्यूसर सुधाकर रेड्डी के बेटे हैं। वो शादी के बाद जल्द ही अपकमिंग मूवी रंग दे की शूटिंग शुरू करेंगे।  

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement