Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. VIDEO: मोदी के फैसले पर बना ये पंजाबी गाना हुआ सुपरहिट

VIDEO: मोदी के फैसले पर बना ये पंजाबी गाना हुआ सुपरहिट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट बंद करने का ऐलान होते ही चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई कि कैसे अब क्या होगा। लोगों को लगने लगा कि उनके पास रखें 500 और 1000 रुपए के नोट अब रद्दी हो गए। लेकिन इस बीच...

India TV Entertainment Desk
Published : November 10, 2016 19:54 IST
nishwan
nishwan

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट बंद करने का ऐलान होते ही चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई कि कैसे अब क्या होगा। लोगों को लगने लगा कि उनके पास रखें 500 और 1000 रुपए के नोट अब रद्दी हो गए। उनके पूरे जीवन की कमाई पानी में चली गई न जाने इसी तरह कितने विचार आन लगे हैं। सब अपने पैसों के बारें में सोचने लगें, लेकिन इसी बीच एक ऐसा शख्स सामने आया जिसने सिर्फ पीएम मोदी की इस खबर को सुनते ही पूरा एक गाना बना डाला। जी हां यह गाना अब सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो चुका है।

इसे भी पढ़े:-

500 और 1000 रुपये के नोट बंद होते ही पंजाबी सिंगर निशान भुल्लर ने एक एक गानें यू-टयूब पर एपलोड किया जो कि कुछ ही घंटो में चैनल्स और हर एक के मोबाइल में देखा जाने लगा। इस गाने के बोल थे 'मोदी गेम ला गया'

इस गीत को सिर्फ 2 घंटे में लिखा गया जाना

कोई भी गाना हो उसके बोल लिखने में महिनों लग जाते है, लेकिन ये एक ऐसा गाना जो कि सिर्फ 2 घंटे में लिखा गया और कुछ ही घंटो में चैनल्स में दिखाया गया। जो कि कुछ ही घंटो में लांखो से ज्यादा हिट्स मिलें।

ऐसे आया इसका आइडिया

इस बारें में पंजाबी गायक निशान भुल्लर बताते है कि मंगलवार रात वे राजस्थान के हनुमानगढ़ में घर पर दोस्त के साथ बैठे थे। टीवी पर खबर सुनते ही मुंह से निकला कि ‘मोदी गेम ला गया।’

सुलखन चीमा ने पूरा गाना लिख दिया। म्यूजिक डायरेक्टर को बुलाया और घर पर बने स्टूडियो में सॉन्ग रिकॉर्ड कर रात 11 बजे यू-ट्यूब पर अपलोड कर दिया। 24 घंटे में ऐसा रिस्पांस मेरे किसी गाने को नहीं मिला। हमें काले धन पर मोदी का ये कदम काफी पसंद आया। गाने में भी काले धन से जुड़ी बुराइयों के बारे में ही कहा है।

कौन है निशान भुल्लर

निशान ने बताया कि  वह 2 साल यानी 2009 से 2011 तक हनी सिंह के साथ भी काम कर चुके है। इसके साथ ही उसके दो एलबम 'द फोक स्टार' और 'द रिटर्न ऑफ फोक स्टार' भी रिलीज हो चुके है।  निशान का एक गाना 'हम्मर'  हिट भी जा चुका है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement