नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री निमरत कौर ने अपने अभिनय के दम पर दर्शकों को दिलों में अपने लिए एक खास पहचान बना चुकी हैं। लेकिन शायद ही किसी को यह बात पता होगी कि एक वक्त ऐसा भी था जब निमरत सेना में शामिल होने का सपना देखती थीं। निमरत कौर का कहना है कि वह महसूस करती हैं कि सैन्य अधिकारी का किरदार निभाना उनके लिए सम्मान की बात है और वह इस बात से खुश हैं कि आगामी वेब श्रृंखला 'टेस्ट केस' के कारण उनकी ख्वाहिश कुछ हद तक पूरी हो सकेगी।
- रवीना टंडन ने कुलभूषण जाधव मामले में PM मोदी से किया सवाल...
- सलमान खान और सनी देओल की दोस्ती हुई खत्म, जाने कहां होगी भिड़ंत?
एक वेबसाइट पर प्रसारित होने वाली इस श्रृंखला के निर्देशक नागेश कुकुनूर हैं। इसमें निमरत कौर एक सैन्य अधिकारी शिखा शर्मा का किरदार निभा रही हैं। इस शो के पोस्टर में हाथ में रायफल पकड़े निमरत काफी सख्त रूप में नजर आ रही हैं।
इसके पोस्टर की टैगलाइन में लिखा है, "अगर आतंकवादी आपके दरवाजे पर हों तो क्या आप एक महिला पर उन्हें मार गिराने का विश्वास करेंगे?" निमरत ने बताया, "यह मेरे दिल के करीब है। मैं अपने पिता को हर रोज काम पर जाने के लिए तैयार होते वक्त सेना की वर्दी पहनते देखते हुए बड़ी हुई हूं। एक कलाकार के रूप में एक सैन्य अधिकारी का किरदार निभाना सम्मान की बात है।"
निमरत ने पहले साक्षात्कारों में बताया है कि उनके पिता कश्मीर में तैनात थे और आतंकवादियों ने उनके पिता का अपहरण कर लिया था तथा अपनी मांगें पूरी न होने पर उनकी हत्या कर दी थी। उन्होंने कहा, "मैं इस श्रृंखला को लेकर बहुत उत्साहित हूं और मुझे उम्मीद है कि इसे पसंद किया जाएगा।"