Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. निहार पंड्या-नीति मोहन की वैलेंटाइन्स डे पर होगी शादी, 'द कपिल शर्मा शो' में बताई अपनी लव स्टोरी

निहार पंड्या-नीति मोहन की वैलेंटाइन्स डे पर होगी शादी, 'द कपिल शर्मा शो' में बताई अपनी लव स्टोरी

एक्टर निहार पंड्या 14 फरवरी को सिंगर नीति मोहन से शादी करेंगे

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : January 31, 2019 10:51 IST
Nihar Pandya, Neeti Mohan to get married on valentines day
Nihar Pandya, Neeti Mohan to get married on valentines day

एक्टर निहार पंड्या ने 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है। प्रोफेशनल लाइफ के अलावा उनकी पर्सनल लाइफ भी बहुत अच्छी चल रही है। वह 14 फरवरी को सिंगर नीति मोहन से शादी करेंगे। शादी प्राइवेट अफेयर होगा, जिसमें उनके परिवार के सदस्यों के अलावा कुछ करीबी शामिल होंगे।

निहार और नीति 'द कपिल शर्मा शो' के आने वाले एपिसोड में नज़र आएंगे। वहां दोनों ने स्वीकार किया कि वो रिलेशनशिप में हैं और बताया कि 14 फरवरी को वो शादी करने वाले हैं। शो में निहार ने बताया कि वह नीति से भले ही एक साल पहले मिले, लेकिन वो उससे पहले से ही उनसे प्यार करते थे।

उन्होंने कहा- ''मेरा एक दोस्त आसमा का सदस्य है। नीति अपने करियर की शुरुआत में इस बैंड का हिस्सा थीं। मैंने अपने दोस्त को कई बार कहा कि मेरा नीति से इंट्रोडक्शन करवा दे, लेकिन वो हो नहीं पाया। एक साल पहले मैं उसी दोस्त की शादी में गोवा में नीति से मिला और वहीं हमारी लव स्टोरी शुरू हुई।''

जब कपिल ने उनसे पूछा कि किसने पहले प्रपोज किया था, इस पर निहार शो में अपने घुटनों के बल बैठकर बताने लगे कि उन्होंने कैसे नीति को प्रपोज किया था। उन्होंने बताया- ''हम मेरे फार्म हाउस के पास थे और जब हम एक पेड़ के नीचे पहुंचे तो मैं अपने घुटनों के बल बैठ गया और पूछा- तू शादी करेगी मुझसे? उसी समय फूलों की बारिश हुई।''

आपको बता दें कि निहार और दीपिका पादुकोण एक समय रिलेशनशिप में थे, लेकिन बहुत समय पहले उनका ब्रेकअप हो गया था। कुछ समय पहले निहार ने कहा था कि वह नहीं चाहते कि उन्हें दीपिका पादुकोण के एक्स बॉयफ्रेंड के तौर पर जाना जाए।

Also Read:

एकता कपूर सेरोगेसी के ज़रिए बनी मां, बेबी बॉय ने लिया जन्म

Happy Birthday Preity Zinta: 34 लड़कियों को गोद ले चुकी हैं 'डिंपल गर्ल', जानें कुछ और दिलचस्प बातें

स्ट्रगलिंग टीवी एक्टर राहुल दीक्षित की मौत, आत्महत्या का शक

 

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement