बॉलीवुड में पिछले कुछ सालों में खेल और पॉपुलर खिलाड़ियों पर फिल्में और बायोपिक बनाने का जो सिलसिला चला है, उसमें अब बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की बायोपिक का नाम भी जुड़ सकता है। जी हां, खबर आ रही है कि पूर्व कप्तान सौरव गांगुली पर बायोपिक बनाने की बातचीत चल रही है और संभवत करण जौहर इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे।
खबर है कि जबसे गांगुली ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड की कमान संभाली है, उसके बाद करण जौहर ने कई बार उनसे मुलाकात की है, ये मुलाकात गांगुली की बायोपिक को लेकर हो रही है। इससे पहले धोनी की बायोपिक काफी सफल रही थी और फिलहाल मिताली राज की बायोपिक का भी काम चल रहा है जिसमें तापसी पन्नू लीड रोल निभा रही हैं।
गांगुली की बायोपिक की बात करें तो कहा जा रहा है कि इसका नाम दादागिरी हो सकता है, क्योंकि गांगुली क्रिकेट वर्ल्ड में दादा के नाम से मशहूर हैं औऱ मैदान पर उनके दबंग व्यवहार के कई किस्से हैं।
मिरर में आई रिपोर्ट के अनुसार करण जौहर गांगुली का रोल निभाने के लिए एक जबरदस्त एक्टर की खोज में हैं और इस खोज में ऋतिक रोशन का नाम सबसे ऊपर आ रहा है।
इससे पहले गांगुली की बायोपिक बनाने को लेकर एकता कपूर का नाम सामने आ रहा था। कहा जा रहा था कि एकता कपूर गांगुली के जीवन पर फिल्म बनाने को लेकर उत्सुक हैं। खुद गांगुली ने इस बात का खुलासा किया था। उन्होंने कहा था कि हां, एकता मुझसे इस संबंध में मिली थी और हमने इस मसले पर बातचीत भी की थी। लेकिन उसके बाद कुछ नहीं हुआ। गांगुली ने कहा था कि उन्होंने अपने ऊपर बायोपिक के बारे में कभी नहीं सोचा। जब समय आएगा तो कोई मुझ पर फिल्म बनाएगा। उम्मीद है कि लोगों इसे देखना पसंद करेंगे।
धोनी की बायोपिक पर गांगुली ने कहा था कि धोनी की बायोपिक बहुत अच्छी बनी थी और सचिन तेंदुलकर पर भी शानदार बायोपिक बनी है। हालांकि ये दोनों कुछ अलग थी। अब वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम पर फिल्म (83) बन रही हैं और ये शानदार होगी। जहां तक मेरे ऊपर फिल्म बनने की बात है, हम इंतजार करेंगे औऱ देखेंगे।