Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. आ रहा है अल्ताफ राजा के तुम तो ठहरे परदेसी का नया वर्जन, म्यूजिक वीडियो में सोनू सूद आएंगे नज़र

आ रहा है अल्ताफ राजा के तुम तो ठहरे परदेसी का नया वर्जन, म्यूजिक वीडियो में सोनू सूद आएंगे नज़र

मशहूर गाने 'तुम तो ठहरे परदेसी' को एक बार फिर से रीक्रिएट किया जा रहा है। अल्ताफ राजा की तरफ से बनाए गए इस मशहूर सॉन्ग के नए वर्जन में सोनू सूद नजर आने वाले हैं। गाने को अल्ताफ राजा के साथ-साथ टोनी कक्कड़ भी अपनी आवाज देंगे।   

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : July 25, 2021 13:08 IST
sonu sood
Image Source : INSTAGRAM/SONU SOOD आ रहा है अल्ताफ राजा के तुम तो ठहरे परदेसी का नया वर्जन, म्यूजिक वीडियो में सोनू सूद आएंगे नज़र

बॉलीवुड में मसीहा बन चुके सोनू सूद को आप सभी जल्द ही एक म्यूजिक वीडियो में देखने वाले हैं। आप इस बात से वाकिफ ही होंगे कि सोनू ने कोरोना संकट के समय में लगातार लोगों की मदद की और इसी वजह से वो सुपरस्टार बने। अभी तक लोग सोनू की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं। सोनू को आज मसीहा के नाम से जाना जाता है। अब हाल ही में सोनू सूद के करियर से जुड़ी एक अहम खबर सामने आई है। दरअसल, फराह खान के साथ फिल्म हैप्पी न्यू ईयर में काम कर चुके सोनू सूद एक बार फिर उनके साथ एक प्रोजेक्ट पर काम करने जा रहे हैं। दरअसल, सोनू एक म्यूजिक वीडियो प्रोजेक्ट में नजर आएंगे।

एक रिपोर्ट के अनुसार, वीडियो 1997 में रिलीज़ हुए मशहूर गाने 'तुम तो ठहरे परदेसी' का एक नया वर्जन होगा। यह गाना 90 के दशक के सबसे हिट गीतों में से एक था और इसे अल्ताफ राजा ने गाया था। अब इस बार नए गाने को रीक्रिएट करने के लिए टोनी कक्कड़ और अल्ताफ राजा को साथ लाया जा रहा है। सोनू सूद ने अपने नए म्यूजिक वीडियो के बारे में बात करते हुए फराह खान के साथ अपनी दोस्ती का जिक्र किया।

उन्होंने कहा, ''फराह ने मुझे हैप्पी न्यू ईयर में निर्देशित किया था। और मुझे आज भी उस समय की बातें याद हैं। अब हम पंजाब में शूटिंग कर रहे हैं और इस बार भी सेट पर ऐसा ही माहौल है।" 

सोनू सूद ने एक और प्रोजेक्ट का भी खुलासा किया है। उन्होंने कहा, ''इस वीडियो में वह एक किसान का किरदार निभा रहे हैं जो बाद में पुलिस वाला बन जाता है। गाने में एक प्यारी सी प्रेम कहानी भी देखने को मिलेगी।'' 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement