Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. विद्या बालन की फिल्म 'शकुंतला देवी' का नया पोस्टर रिलीज, 31 जुलाई को अमेजन पर होगी रिलीज

विद्या बालन की फिल्म 'शकुंतला देवी' का नया पोस्टर रिलीज, 31 जुलाई को अमेजन पर होगी रिलीज

शकुंतला देवी को अनु मेनन ने निर्देशित की है, अनु को वेटिंग, फोर मोर शॉट्स प्लीज़ सीजन 1 के निर्देशन के लिए जाना जाता है

Edited by: India TV Entertainment Desk
Updated : July 15, 2020 11:53 IST
vidya balan
Image Source : INSTAGRAM/VIDYABALAN 31 जुलाई को अमेजन पर होगी रिलीज

विद्या बालन की अपकमिंग फ़िल्म 'शकुंतला देवी' का नया पोस्टर सामने आया है, यह फिल्म 31 जुलाई को अमेज़ॅन प्राइम पर अपने ग्लोबल प्रीमियर के लिए तैयार है। अमेज़न प्राइम वीडियो ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्टर साझा किया है और लिखते है,"Only 2 x 2 x 2 x 3 x 3 x 5 मिनट ट्रेलर के लिए बचे हैं, शकुंतला देवी से मिलिए 31 जुलाई को अमेजन प्राइम पर।

विद्या बालन की फिल्म 'शकुंतला देवी' का मोशन पोस्टर रिलीज

इससे पहले विद्या बालन ने मोशन पोस्टर रिलीज करते हुए बताया- जीनियस से मिलने के लिए तैयार हो जाइए। ट्रेलर कल रिलीज होगी। शकुंतला देवी से अमेजन प्राइम पर 31 जुलाई से मिलिए।

इस फिल्म में राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार प्राप्‍त कर चुकीं अभिनेत्री विद्या बालन दुनिया भर में मशहूर भारतीय मैथेमैटिक्‍स जीनियस की भूमिका निभा रही हैं, जो 'ह्यूमन कंप्‍यूटर' के रूप में मशहूर हैं। शकुंतला देवी में सान्‍या मल्‍होत्रा शकुंतला देवी की बेटी की भूमिका में जर आएंगी। अपनी बेटी के साथ शकुंतला देवी का रिश्‍ता काफी उलझा हुआ, लेकिन अनोखा है। 

इसके साथ ही फिल्‍म में जीशू सेनगुप्‍ता और अमित साध भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। भारत और दुनिया भर के 200 से ज्‍यादा देशों एवं क्षेत्रों में रहने वाले प्राइम मेंबर्स 31 जुलाई से शकुंतला देवी की यह दिलचस्‍प कहानी देख सकते हैं।

शकुंतला देवी को अनु मेनन ने निर्देशित की है, अनु को वेटिंग, फोर मोर शॉट्स प्लीज़ सीजन 1 के निर्देशन के लिए जाना जाता है। फिल्म में विद्या बालन के साथ-साथ जीशु सेनगुप्ता, सान्या मल्होत्रा ​​और अमित साध प्रमुख भूमिका में नज़र आएंगे।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement