नई दिल्ली: नेटफ्लिक्स ने 'बाहुबली' फ्रेंचाइजी पर आधारित ऑरिजनल सीरीज की घोषणा की है। इस सीरीज का नाम होगा- 'बाहुबली: बिफोर द बिगनिंग।' यह 'बाहुबली: द बिगनिंग' और 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' के पहले की कहानी होगी। नेटफिल्क्स पर अभी 'बाहुबली' फिल्म के दोनों पार्ट मौजूद हैं।
ये भी पढ़ें-
भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़ी फिल्म ‘बाहुबली’ के यादगार 3 साल
यह वेब सीरीज 9 एपिसोड की होगी और आनंद नीलकांतन की किताब 'द राइज ऑफ शिवगामी' पर आधारित होगी। सीरीज में शिवागामी के रानी बनने तक के सफर को दिखाया जाएगा। इसमें बताया जाएगा कि एक पूरा शहर कैसे साम्राज्य में तब्दील हुआ। इसके बाद इसका दूसरा सीजन भी रिलीज होगा.
नेटफ्लिक्स ने बाहुबली यूनिवर्स की टीम आर्क मीडिया वर्क्स और एसएस राजामौली से भी हाथ मिलाया है। सीरीज को देवा कट्टा और प्रवीन सतारू मिल कर डायरेक्ट करेंगे।
ये भी पढ़ें-
श्रीदेवी ने ठुकराया था शिवगामी का रोल, अब बेटी जान्हवी के साथ फिल्म बनाने जा रहे राजामौली
एसएस राजामौली ने एक बयान में कहा- 'बाहुबली की दुनिया बहुत बड़ी है। इसके कैरेक्टर्स बहुत मजबूत हैं। मैं बहुत एक्साइटेड हूं कि फिल्म पर वेब सीरीज बन रही है। '
आर्क मीडिया वर्क्स के प्रोड्यूसर प्रसाद देवीनेनी ने कहा- 'इस कहानी को हम 1 साल से ज्यादा समय से लिख रहे हैं। नेटफ्लिक्स के साथ इस फिल्म के लिए जुड़ना बहुत एक्साइटिंग है।'