नई दिल्ली: कुछ समय से नेटफ्लिक्स के लिए लोगों का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। ऑरिजनल और फिल्मों के लिए भारी मात्रा में लोग नेटफ्लिक्स के लिए सबस्क्राइब कर रहे हैं। भारत में इसका क्रेज देखते हुए नेटफ्लिक्स अब इंडियन वेब सीरीज भी बना रहा है। 'द सेक्रेड गेम्स' और 'द लस्ट सीरीज' इसी का उदाहरण है। इस प्लेटफॉर्म पर हर महीने कई वेब सीरीज, शो और फिल्में स्ट्रीम होती हैं। जानिए अगस्त में आपको नेटफ्लिक्स पर क्या नया देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें-
जानिए क्या है 'नेटफ्लिक्स' और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग, यह भी जानिए कैसे फ्री में देखें 'सेक्रेड गेम्स'
1. Mr. Sunshine: साउथ कोरियन टीवी सीरीज 'Mr. Sunshine' के दो एपिसोड हर हफ्ते नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होंगे। यह सीरीज सीउल पर आधारित है जो कोरिया की स्वतंत्रता की लड़ाई को दिखाएगा।
2. Like Father: अमेरिकन कॉमेडी फिल्म 'Like Fathe'r 3 अगस्त से स्ट्रीम हो रहा है। इसमें क्रिस्टन बेल, केलेसी ग्रेमर और सेथ रोजेन हैं।
3. Melle: मलयालम रोमांटिक फिल्म 'Melle' 1 अगस्त से स्ट्रीम हो रही है।
4. Jason Bourne: Bourne फिल्म सीरीज का 5वां भाग और The Bourne Ultimatum का सीक्वल 'Jason Bourne' 17 अगस्त से स्ट्रीम होगा।
5. Zion: यह डॉक्यूमेंट्री यंग रेसलर ज़ियोन क्लार्क पर आधारित है, जो बिना पैरों के पैदा हुआ था। यह 10 अगस्त से स्ट्रीम होगा।
6. Bhavesh Joshi: अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्द्धन कपूर की फिल्म 'भावेश जोशी' 16 अगस्त से स्ट्रीम होगी।
7. Beyond The Clouds: शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर की पहली फिल्म 'बियॉन्ड द क्लाउड्स' 10 अगस्त से स्ट्रीम होगी।
8. Brij Mohan Amar Rahe: नेटफ्लिक्स का इंडियन ऑरिजनल 'बृज मोहन अमर रहें' 3 अगस्त से स्ट्रीम हो रहा है।
9. Tikli and Laxmi Bomb: कई अवॉर्ड्स जीत चुकी फिल्म 'Tikli and Laxmi Bomb' 1 अगस्त से स्ट्रीम हो रही है।
10. Ghoul: सेक्रेड गेम्स के बाद नेटफ्लिक्स फैंटम फिल्म के साथ एक बार फिर जुड़ा है। इस बार दोनों हॉरर सीरीज 'Ghou' लेकर आ रहे हैं। नेटफ्लिक्स पर यह सीरीज 24 अगस्त को लॉन्च होगी।