Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. आखिर नील क्यों बन रहे हैं मजाक का विषय?

आखिर नील क्यों बन रहे हैं मजाक का विषय?

नील नितिन मुकेश इन दिनों पशुओ की पीड़ा के बारे में जागरुकता फैलाने को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसके अलावा वह नाम को लेकर भी आजकल खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर नील नितिन मुकेश के नाम का खूब मजाक बनाया जा रहा है।

India TV Entertainment Desk
Published : August 17, 2016 14:46 IST
neil
neil

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता नील नितिन मुकेश इन दिनों पशुओ की पीड़ा के बारे में जागरुकता फैलाने को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसके अलावा वह नाम को लेकर भी आजकल खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर नील नितिन मुकेश के नाम का खूब मजाक बनाया जा रहा है। लेकिन इस लेकर उनका कहना है कि उन्हें अपने नाम पर गर्व है और दिग्गज गायक मुकेश के परिवार में जन्म लेने पर वह खुद को भाग्यशाली महसूस करते हैं। नील ने एक इंटव्यू के दौरान कहा, "लोग मेरे नाम का मजाक बना रहे हैं लेकिन मुझे इस पर बहुत गर्व है। मुझे बताएं, आज के समय में कितने बेटे अपने पिता के नाम का इस्तेमाल करते हैं और अपनी विरासत को आगे ले जाते हैं।"

इसे भी पढ़े:- जानवरों को लेकर नील ने की अपील, कहा.. न करें हाथी की सवारी

नील, गायक नितिन मुकेश के बेटे और दिग्गज गायक मुकेश के पोते हैं। अभिनेता ने कहा,"मैं बहुत भाग्यशाली और गौरवशाली हूं कि मुझे मुकेश के परिवार में जन्म मिला। मुझे गर्व है कि मेरे दादा और पिता का नाम मेरे साथ जुड़ा है।"

नील नितिन मुकेश ने हाल ही में हाथी की शौकिया सवारी के खिलाफ अभियान के लिए पीपुल्स फॉर एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल (पेटा) से हाथ मिलाया है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement