मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया ने लंबे वक्त से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बनाई हुई है। इन दौरान वह कई बेहतरीन किरदारों को बखूबी पर्दे पर उतार चुकी हैं। नेहा का कहना है कि वह फिल्म जगत में काफी लंबे समय से टिकी हुई हैं क्योंकि जब उनके पास काम नहीं होता तो वह अपने लिये काम की व्यवस्था कर लेती हैं। वर्ष 2003 में आई फिल्म ‘कयामत: सिटी अंडर थ्रेट’ से अपने कैरियर की शुरूआत करने वाली नेहा ने ‘जूली’ और ‘शीशा’ जैसी फिल्मों में काम किया। इसके बाद उन्होंने ‘एक चालीस की लास्ट लोकल’, ‘मिथ्या’, ‘फंस गया रे ओबामा’ और ‘हिन्दी मीडियम’ जैसी फिल्मों में काम किया।
फिल्मों को अपने जीवन के 15 खूबसूरत साल देने वाली नेहा ने कहा कि वह पिछले कुछ सालों से ‘कुछ नया करने’ का प्रयास कर रही हैं। उन्होंने एक साक्षात्कार में बताया, ‘‘मेरे पूरे करियर की सीख है कि आप किसी से अपनी तुलना ना करें क्योंकि इससे आप तबाह हो जाएंगे। आपको हर दिन जल्दी उठना होता है और भागम-भाग करनी पड़ती है। मैं कई सालों से अपने रिश्तों या किसी अन्य वजह से नहीं टिकी हुई हूं बल्कि इसलिए कि मैं रोज कुछ न कुछ करती रहती हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘अगर कुछ दिलचस्प होता है तो मैं इसे लेकर लोगों के पास जाती हूं। जब काम नहीं होता तो मैं अपना काम खुद शुरू करती हूं। आप अच्छा काम करने के लिए यहां है और कोई और इसे हासिल कर लेगा इस तरह की भावनाओं से आपको दूर रहना होगा।’’ गौरतलब है कि नेहा अभिनेत्री विद्या बालन के अभिनय से सजी आगामी फिल्म ‘तुम्हारी सुलु’ में अहम भूमिका निभाती हुई नजर आ रही हैं। ('पद्मावती' और 'टाइगर जिंदा है' के बीच सैंडविच बन सकती है 'फुकरे रिटर्न', लेकिन होगी स्वादिष्ट)