Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. मालदीव में हॉलिडे मना रहे हैं नेहा धूपिया और अंगद बेदी, देखें पूल की फोटो

मालदीव में हॉलिडे मना रहे हैं नेहा धूपिया और अंगद बेदी, देखें पूल की फोटो

मई में नेहा धूपिया और अंगद बेदी ने अपनी शादी की अनाउंसमेंट कर सबको चौंका दिया था। दोनों फिलहाल मालदीव में छुट्टियां बिता रहे हैं और अपने वेकेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : August 11, 2018 9:42 IST
 Neha Dhupia, Angad Bedi
Image Source : INSTAGRAM Neha Dhupia, Angad Bedi

नई दिल्ली: मई में नेहा धूपिया और अंगद बेदी ने अपनी शादी की अनाउंसमेंट कर सबको चौंका दिया था। उन्होंने 10 मई को दिल्ली के एक गुरुद्वारा में शादी की थी. शादी के बाद उन्होंने अपने क्लोज फ्रेंड्स के लिए पार्टी भी दी थी। दोनों फिलहाल मालदीव में छुट्टियां बिता रहे हैं और अपने वेकेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं।

नेहा और अंगद ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो स्वीमिंग पूल में समय बिताते नजर आ रहे हैं।

दोनों की शादी के बाद ऐसी खबरें आ रही थीं कि नेहा प्रेग्नेंट हैं और इसी वजह से उन्होंने जल्दीबाजी में शादी की, लेकिन नेहा के पिता और अंगद दोनों ने ही प्रेग्नेंसी की खबरों को खारिज कर दिया था।

डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों जल्द सोशल मीडिया पर अनाउंस करेंगे कि वो पेरेंट्स बनने वाले हैं।

फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में नेहा ने शादी को प्राइवेट तरीके से करने का कारण बताया था। उन्होंने कहा था- 'मुझे और अंगद को करीब 1000 लोगों को बुलाना पड़ता। हम अपने काम में बिजी थे इसलिए ऐसा नहीं कर पाए।'

अंगद संग अपने रिश्ते के बारे में नेहा ने आईएनएस से कहा था- 'अंगद मुझे कभी डेट नहीं करना चाहते थे। वो हमेशा से मुझे अपनी दोस्त या पत्नी बनाना चाहते थे। जब से हम एक-दूसरे को जानते हैं, हम सिर्फ अच्छे दोस्त थे।'

नेहा ने एक इंटरव्यू में यह भी बताया था कि अंगद ने उन्हें 4 साल पहले शादी के लिए प्रपोज किया था, लेकिन उस समय नेहा किसी और के साथ रिश्ते में थीं इसलिए उन्होंने अंगद को मना कर दिया था।

Also Read: टाइगर श्रॉफ नहीं रणवीर सिंह के साथ बॉलीवुड डेब्यू करेंगी अनन्या पांडे!

Also Read: Happy Birthday: 57 की उम्र में भी फिटनेस के लिए क्रेजी हैं सुनील शेट्टी, हर साल करते हैं करोड़ों का बिजनेस

Also Read: मुंबई के बाद माल्टा में भी फिल्म भारत की शूटिंग शुरू, सलमान ने शेयर की तस्वीर

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement