Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. नीतू कपूर ने कोविड 19 से संक्रमित होने की खबर को किया कंफर्म, शेयर किया पोस्ट

नीतू कपूर ने कोविड 19 से संक्रमित होने की खबर को किया कंफर्म, शेयर किया पोस्ट

बॉलीवुड अभिनेत्री नीतू कपूर अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग के दौरान कोरोना पॉजिटिव होने के खबर की पुष्टि की है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : December 10, 2020 12:59 IST
नीतू कपूर ने कोविड 19 से संक्रमित होने की खबर को किया कंफर्म, शेयर किया पोस्ट
Image Source : INSTAGRAM/NEETU54 नीतू कपूर ने कोविड 19 से संक्रमित होने की खबर को किया कंफर्म, शेयर किया पोस्ट

बॉलीवुड अभिनेत्री नीतू कपूर अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग के दौरान कोरोना पॉजिटिव होने के खबर की पुष्टि की है। आपको बता दें कि चंडीगढ़ में  फिल्म 'जुग जुग जियो' की शूटिंग के दौरा नीतू कपूर के अलावा वरुण धवन, मनीष पॉल और डाटरेक्टर राज मेहता भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। वहीं नीतू कपूर ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट शेयर करते कोरोना संक्रमित होने की बात को कंफर्म किया है।

नीतू कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किा। जिसमें उन्होंने लिखा,  'सप्ताह के शुरू में ही मैं कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।  सभी सुरक्षा उपायों का पालन किया जा रहा है और मैं अधिकारियों को उनकी सभी मदद और तुरंत प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद देती हूं। मैं  सेल्फ-आइसोलेशन में हूं। इसके साथ ही अपने डॉक्टर की सलाह पर दवा लेकर और बेहतर महसूस कर रही हूं। मैं आपके सभी प्यार और समर्थन के लिए बहुत आभारी हूं!'

अक्षय कुमार से लेकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी तक, ये स्टार हैं हंसाने और रुलाने के हर रोल में 'फिट और हिट'

नीतू कपूर ने आगे पोस्ट में हर किसी से अपील करते हुए लिखा, 'कृपया सुरक्षित रहें, मास्क पहनें, सुरक्षित दूरी बनाए रखें। ध्यान रखें।'

वहीं अभिनेता वरुण धवन ने भी हाल में ही कोरोना पॉजिटिव होने की खबर की पुष्टि की थी। वरुण ने इंस्टाग्राम पर अपने दोस्तों को 'विटामिन' बताते हुए लिखा, "विटामिन फ्रेंडस..तो जैसे कि कोरोना काल में मैं काम पर निकला तो कोविड-19 की चपेट में आ गया।"

वायरल फोटो में सलमान खान खेती करते दिखे, कैप्शन देखकर फैंस हो गए इमोशनल

उन्होंने आगे लिखा, "प्रोडक्शन के द्वारा सभी सावधानियां बरती गई, लेकिन जिंदगी में कुछ भी निश्चित नहीं है, खासकर कोविड-19 तो बिल्कुल नहीं। इसलिए कृपया अधिक सावधानी बरतें। मेरे ख्याल से मैं और अधिक सावधान रह सकता था। लोग मुझे जल्दी ठीक होने की शुभकामनाएं भेज रहे हैं और इस वक्त मेरा जुनून काफी ज्यादा है। शुक्रिया।"  

KBC 12: 25 लाख के सवाल में जीव को पहचान न पाया कंटेस्टेंट, क्या आपको पता है जवाब

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement