Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. नीतू कपूर ने पूरी की 'जुग जुग जियो' की शूटिंग, फिल्म को लेकर कही ये खास बात

नीतू कपूर ने पूरी की 'जुग जुग जियो' की शूटिंग, फिल्म को लेकर कही ये खास बात

'जुग जुग जियो' के जरिए नीतू कपूर 7 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहीं हैं। दिग्गज अभिनेत्री ने आखिरी बार फिल्म 'बेशरम' में काम किया था।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : November 13, 2021 8:22 IST
Neetu Kapoor completes Jug Jug Jiyo film shooting shares this picture of her
Image Source : INSTA: NEETU KAPOOR नीतू कपूर ने पूरी की 'जुग जुग जियो' की शूटिंग, फिल्म को लेकर कही ये खास बात 

दिग्गज अभिनेत्री नीतू कपूर ने 'जुग जुग जियो' फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर कर इस बात की जानकारी दी। बता दें कि नीतू करीब 7 साल बाद इस मूवी से स्क्रीन पर वापसी कर रही हैं। इसमें उनके साथ अनिल कपूर, वरुण धवन, कियारा आडवाणी भी नज़र आएंगे।   

नीतू कपूर ने कहा कि उन्होंने अपनी आगामी फिल्म 'जुग जुग जियो' की शूटिंग पूरी कर ली है। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम पर अपने मेक-अप रूम की एक तस्वीर साझा करते हुए कहा कि उन्होंने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है और इससे उन्हें दोबारा आत्मविश्वास हासिल करने में काफी मदद मिली है। 

Photos: शादी की खबरों के बीच नया घर देखने पहुंचे रणबीर-आलिया, साथ में नीतू कपूर भी आईं नज़र

नीतू कपूर ने कही ये खास बात 

63 वर्षीय नीतू कपूर ने लिखा, ''आखिरकार 'जुग जुग जियो' की शूटिंग पूरी की। फिल्म में काम करने का अनुभव बेहद शानदार रहा। इस दौरान कुछ बेहद ही प्यारे दोस्त बने। फिल्म के जरिए मुझे अपना आत्मविश्वास हासिल करने में काफी मदद मिली, जिसकी मुझे सबसे अधिक जरुरत थी। यह फिल्म मेरे लिए हमेशा बेहद खास रहेगी।'' 

7 साल बाद पर्दे पर वापसी कर रही हैं अभिनेत्री 

'जुग जुग जियो' के जरिए नीतू कपूर 7 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहीं हैं। दिग्गज अभिनेत्री ने आखिरी बार फिल्म 'बेशरम' में काम किया था, जिसमें उनके बेटे रणबीर कपूर और दिवंगत पति ऋषि कपूर भी अहम भूमिका में थे। 

राज मेहता कर रहे हैं फिल्म का निर्देशन 

'जुग जुग जियो' का निर्माण करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस कर रही है जबकि इसके निर्देशक राज मेहता हैं, जिन्होंने 2019 में हिट कॉमेडी फिल्म ‘गुड न्यूज’ से अपने करियर की शुरुआत की थी।

ये स्टार्स भी मूवी में आएंगे नज़र 

पारिवारिक कॉमेडी ड्रामा इस फिल्म में वरुण धवन और कियारा आडवाणी के अलावा दमदार अभिनेता अनिल कपूर भी नजर आएंगे। इस फिल्म में मनीष पॉल और प्रजाक्ता कोहली भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे।  

(PTI इनपुट) 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement