Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कंगना फिल्म के लिए परिधान डिजाइन करेंगी नीता लूला

कंगना फिल्म के लिए परिधान डिजाइन करेंगी नीता लूला

कंगना रनौत के अभिनय से सजी आगामी फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' को लेकर इन दिनों काफी चर्चा बनी हुई है। फिल्म के लिए काफी मेहनत की जा रही है। अब इसके साथ राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता डिजाइनर नीता लूला का नाम भी जुड़ चुका है।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : July 08, 2017 15:04 IST
kangana
kangana

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के अभिनय से सजी आगामी फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' को लेकर इन दिनों काफी चर्चा बनी हुई है। फिल्म के लिए काफी मेहनत की जा रही है। अब इसके साथ राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता डिजाइनर नीता लूला का नाम भी जुड़ चुका है। नीता इस फिल्म के लिए परिधान डिजाइन करने के लिए अनुबंधित किया गया है। नीता अपने तीन दशक से ज्यादा समय के करियर में 300 से ज्यादा फिल्मों के लिए काम कर चुकी हैं, जिसमें 'देवदास', 'जोधा अकबर' और 'मोहेंजो दारो' जैसी फिल्में हैं।

नीता ने अपने बयान में कहा, "एक ऐसी फिल्म से जुड़ना मेरे लिए सम्मान की बात है, जिसकी महत्वपूर्ण किरदार मेरे लिए और दुनियाभर की महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत रही हैं। स्कूल के दिनों में झांसी की रानी मेरे पसंदीदा चैप्टर में से एक रहा है और मैं अपनी पहली महिला केंद्रित बायोपिक पर काम करने के लिए बहुत उत्साहित हूं।"

फिल्म के सह-निर्माता कमल जैन ने डिजाइन के साथ काम करने को लेकर कहा कि नीता लूला जैसी प्रतिष्ठित डिजाइनर के साथ काम करने को लेकर वह उत्साहित हैं। किरदार के साथ वह पूरा न्याय करेंगी। फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' अगले साल अप्रैल में रिलीज होगी। OMG! तैमूर की नजर उतारने के लिए करीना ने दी इतनी कीमत, जानकर रह जाएंगे दंग

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement