
नई दिल्ली: सोनम कपूर के अभिनय से सजी फिल्म 'नीरजा' शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं। फिल्म को दर्शकों और फिल्म समीक्षकों से काफी अच्छे रिव्यू मिले हैं। लेकिन इसके बावजूद भी फिल्म पहले दिन केवल 4.70 करोड़ रुपए की ही कमाई कर पाई है। फिल्म समीक्षक और बिजनेस विशेषज्ञ तरण आदर्श ने ट्विटर पर फिल्म के कलेक्शन की जानकारी देते हुए कहा, "शुक्रवार 4.70 करोड़ रुपए [700 सिनेमघरों/ लिमिटेड शोज] उसके बावजूद ये रिस्पांस, शनिवार और रविवार को फिल्म का फिल्म का बिजनेस बढ़ने की उम्मीद।" फिल्म की कहानी और रिव्यू को देखते हुए को ऐसा कहा जा रहा था नीरजा पहले दिन में बॉक्सऑफिस पर अच्छी कमाई कर पाएगी। लेकिन इस शुक्रवार को फिल्मों की लंबी कतार को देखते हुए कहा जा सकता है कि नीरजा ने बाकी सभी फिल्मों के मुकाबले अच्छी कमाई की है।
इसे भी पढ़े:- FIlm Review: गजब का साहस और जज्बे की कहानी है 'नीरजा'
राम माधवानी के निर्देशन में बनी यह फिल्म नीरजा भनोट की सच्ची घटना पर आधारित है। वर्ष 1986 में कुछ आतंकवादियो ने पैन-एम 73 यात्री विमान को हाइजैक कर लिया था। इसी दौरान फ्लाइट अटेंडेंट नीरजा भनोट ने अपनी जान गंवाकर फ्लाइट में मौजूद 360 लोगों की जान बचाई थी। नीरजा की उम्र तब केवल 23 वर्ष ही थी। उनकी इस बहादुरी के लिए उन्हें अशोक चक्र से सम्मानित किया गया, वह इससे नवाजी जाने वाली पहली सबसे कम उम्र की महिला थीं।
फिल्म में सोनम कपूर, नीरजा का किरदार निभाती हुई नजर आ रही है। सोनम ने इसके लिए कड़ी मेहनत की है। फिल्म में उनके लुक और अभिनय की भी काफी सरहाना की गई है। दिग्गज अदाकारा शबाना आजमी ने नीरजा की मां की भूमिका निभाई है।
अगली स्लाइड में देखिए 'नीरजा' का ट्रेलर:-