Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ...जब अपने फेवरेट एक्टर रणदीप हुड्डा से मिले गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा, एक्टर ने लिखी ये बात...

...जब अपने फेवरेट एक्टर रणदीप हुड्डा से मिले गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा, एक्टर ने लिखी ये बात...

जेवलिन थ्रो चैंपियन को अब अपने पसंदीदा एक्टर से मिलने का मौका मिला है। नीरज चोपड़ा ने रणदीप हुड्डा से मिल कर अपने फैन-बॉय मोमेंट का जश्न मनाया।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : August 25, 2021 18:37 IST
Neeraj Chopra, Randeep Hood
Image Source : INSTAGRAM/RANDEEP HOOD ...जब अपने फेवरेट एक्टर रणदीप हुड्डा से मिले गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा, एक्टर ने लिखी ये बात...

देश का दिल जीतने और देश को विश्व स्तर पर ले जाने के बाद, ओलंपियन नीरज चोपड़ा ने अभिनेता रणदीप हुड्डा को अपना फेवरिट एक्टर बताया था। जेवलिन थ्रो चैंपियन को अब अपने पसंदीदा एक्टर से मिलने का मौका मिला है। नीरज चोपड़ा ने रणदीप हुड्डा से मिल कर अपने फैन-बॉय मोमेंट का जश्न मनाया। वहीं रणदीप, नीरज से मिलने के लिए काफी उत्साहित दिखे और इस पल को उन्होंने जब्त कर सोशल मीडिया पर फैंस के बीच शेयर किया। 

नीरज अभिनेता के काम को लेकर मुखर रहे हैं और हुड्डा की 'लाल रंग' उनकी पसंदीदा फिल्मों में से एक है। नीरज चोपड़ा को लगता है कि जब भी रुपहले पर्दे पर फिल्म बने तो उनके किरदार के लिए रणदीप हुड्डा सबसे सही विकल्प होंगे। इसलिए, नीरज ने रणदीप को आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट में आमंत्रित किया और अभिनेता ने अपने व्यस्त कार्यक्रम से कुछ समय निकालकर राष्ट्र के गौरव से मुलाकात की और उन्हें बधाई दी। नीरज के अलावा, रणदीप ने अन्य ओलंपियनों से भी मुलाकात की। 

नीरज टोक्यो ओलंपिक 2020 में जेवलिन थ्रो में एथलेटिक्स में भारत का पहला स्वर्ण पदक हासिल करने में सफल रहे। उनकी उपलब्धि के लिए उन्हें दुनिया भर से प्रशंसा मिल रही है।

वहीं रणदीप हुड्डा के वर्क फ्रंट की बात करें तो रणदीप जल्द ही जियो की सीरीज 'इंस्पेक्टर अविनाश' और सोनी पिक्चर्स की 'अनफेयर एंड लवली' में नजर आएंगे। इस सीरीज में उनके साथ इलियाना डिक्रूज दिखाई देंगे।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement